0 0 lang="en-US"> बिझड़ी में अग्निशमन एनओसी के लिए खुला दरबार 19 को - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

बिझड़ी में अग्निशमन एनओसी के लिए खुला दरबार 19 को

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 28 Second

हमीरपुर 15 जुलाई। किसी संस्थान, स्कूल, होटल और अन्य बहुमंजिला भवनों तथा पेट्रोल पंपों इत्यादि के लिए अग्नि सुरक्षा से संंबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने और इस प्रमाण पत्र के संंबंध में लोगों के मार्गदर्शन के लिए अग्निशमन विभाग जिला हमीरपुर के प्रत्येक उपमंडल के अग्निशमन केंद्र या चौकियों में खुले दरबार आयोजित कर रहा है।
गृह रक्षा दसवीं वाहिनी हमीरपुर के कमांडेंट सुशील कुमार ने बताया कि इसी कड़ी में 19 जुलाई को दमकल चौकी बिझड़ी में सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक खुला दरबार लगाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बिझड़ी क्षेत्र के किसी संस्थान, स्कूल, होटल, पेट्रोल पंप या अन्य बहुमंजिला भवनों के मालिकों को अगर अग्नि सुरक्षा से संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने में कोई समस्या आ रही है या उन्हें इससे संबंधित कोई जानकारी अथवा मार्गदर्शन चाहिए तो वे 19 जुलाई कोदमकल चौकी बिझड़ी में खुले दरबार में अपना पक्ष रख सकते हैं।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version