0 0 lang="en-US"> खुले में बिक्री के लिए चावल और गेहूं उपलब्ध खाद्यान कीमतों को स्थिर रखने के लिए एफसीआई ने की पेशकश - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

खुले में बिक्री के लिए चावल और गेहूं उपलब्ध खाद्यान कीमतों को स्थिर रखने के लिए एफसीआई ने की पेशकश

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 4 Second

मंडी, 18 जुलाई। भारतीय खाद्य निगम के मंडल प्रबंधक श्री काजल मंडल ने बताया कि बाजार में पर्याप्त मात्रा में खाद्यान उपलब्ध कराकर खाद्यान की कीमत को स्थिर रखने के उद्देश्य से भारतीय खाद्य निगम खुले बाजार बिक्री योजना के तहत साप्ताहिक आधार पर चावल ग्रेड-ए, फोर्टिफाइड चावल और गेहूं बिक्री की पेशकश की है।
उन्होंने बताया कि चावल और गेहूं की ई-नीलामी में भाग लेने के लिए खरीददार आटा मिलर्स, आटा चक्की और प्रोसेसर, स्वयं को एॅक-जंक्शन के साथ सूचीबद्ध कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ई-नीलामी की सूचना प्रत्येक शुक्रवार को जारी की जा रही है और प्रत्येक बुधवार को ई-नीलामी आयोजित की जाती है । चावल ग्रेड ए की बिक्री के लिए आरक्षित मूल्य 3100 रुपये, चावल एफआरके के लिए 3173 रुपये, गेहूं एफएक्यू 2150 रुपये तथा गेहू यूआरएस 2125 रुपये प्रति क्विंटल अन्य लागू कर के साथ तय किया गया है।
उन्होंने बताया कि जुलाई महीने की शेष अवधि के लिए 21 तथा 28 जुलाई को निविदाएं जारी की जाएगी तथा ई-निविदा 19 व 26 जुलाई तथा 2 अगस्त को आयोजित की जाएगी। नीलामी विंडो प्रातः 11 बजे से दोपहर बाद 2 बजेतक खुली रहेगी।
उन्होंने बताया कि मांगकर्ता खरीददार न्यूनतम 10 मीट्रिक टन की मात्रा के लिए बोली लगा सकते हैं और एफएक्यू/यूआरएस गेहू की एकल ई-नीलामी में एक साथ सभी डिपो के लिए अधिकतम बोली मात्रा 100 मीट्रिक टन प्रति बोलीदाता से अधिक नहीं होगी जबकि चावल एफआरके के लिए एक हजार मीट्रिक टन तक की बोली लगाई जा सकती है।
उन्होंने बताया कि सभी इच्छुक पार्टियां साप्ताहिक ई-नीलामी, डिपो वार साप्ताहिक स्टॉक आवंटन, नियम और शर्तो, मॉडल निविदा प्रपत्र, थोक ग्राहकों को सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया आदि के बारे में विभागीय वेबसाइट पर लॉग इन कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मंडी स्थित भारतीय खाद्य निगम के मंडल कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01905-235329 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version