0 0 lang="en-US"> खेतों में जाकर लिया जा रहा है बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

खेतों में जाकर लिया जा रहा है बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 6 Second

मंडी, 18 जुलाई । मंडी जिला में भारी बरसात से फसलों तथा भूमि कटाव से किसानों को काफी नुकसान हुआ है, जिसका आकलन करने के लिए संबंधित खंड के कृषि विषयवाद विशेषज्ञ, आतमा परियोजना के उप परियोजना निदेशक, कृषि विकास अधिकारी, संबंधित खंड व आतमा परियोजना के सहायक तकनीकी प्रबंधक की टीमें गठित की गई है जो कि अपने कार्य क्षेत्र में खेतों में पहुंचकर किसानों को हुए नुकसान का जायजा ले रही हैं। यह जानकारी आतमा परियोजना निदेशक देश राज शर्मा ने देते हुए बताया कि संबंधित टीम पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से मिलकर नुकसान का जायजा ले रही हैं तथा नुकसान की रिपोर्ट बनाकर कृषि उप निदेशक के माध्यम से जिला में बने पोर्टल में प्रतिदिन अपलोड कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि यह कार्य वीरवार तक चार दिनों तक चलेगा जिसमें जिला की सभी 559 पंचायतों में पूरा कर लिया जायेगा ।
उन्होंने बताया कि गठित टीम के अलावा खंड व सहायक खंड तकनीकी प्रबंधक आतमा हर रोज अपने कार्य क्षेत्र जिनमें कम नुकसान हुआ है उसकी भी पूरी रिपोर्ट गुगल लिंक के माध्यम से भेज रहे हैं ।
उन्होंने किसानों से भी आग्रह किया है कि वह अपने नुकसान के बारे आतमा परियोजना में कार्यरत कर्मचारियों को अवगत करवाए ताकि उन्हें सहायता मिल सके । उन्होंने बताया कि किसान इस बारे उनके कार्यालय दूरभाष नम्बर 01905-235182 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं ।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version