0 0 lang="en-US"> अन्तर्राज्य मंत्रीपद समन्वय टीम करेगी जिले का दौरा, उपायुक्त ने तैयारियों को लेकर की विशेष बैठक, बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेगी टीम - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

अन्तर्राज्य मंत्रीपद समन्वय टीम करेगी जिले का दौरा, उपायुक्त ने तैयारियों को लेकर की विशेष बैठक, बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेगी टीम

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 36 Second

हाल ही में आई बाढ़ को लेकर केंद्र सरकार की एक  अन्तर्राज्यीय मंत्रीपदीय समन्वय टीम ज़िलेका विशेष दो दिवसीय दौरा 20 व् 21 जुलाई को करेगी, इसको लेकर उपायुक्त  आशुतोष गर्ग ने सम्बंधित विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ एक विशेष बैठक की।

उन्होंने सभी विभागों को बाढ़ में हुई सरकारी संपत्तियों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने को कहा ताकि समन्वय टीम को बाढ़ से हुए नुकसान की सही तस्वीर प्रस्तुत की जा सके।

उन्होंने सम्बंधित विभागों को इस दौरे के दौरान उपस्थित रहने के भी निर्देश दिए

उन्होंने कहा की पहले दिन टीम भुन्तर, पत्लीकुहल व् मनाली तथा कसोल तक का दौरा करेगी तथा दूसरे दिन सैंज घटी में हुए नुक्सान का जायजा लेगी ।

उपायुक्त ने जानकारी दी कि अभी तक जिले में उच्चतर शिक्षा विभाग में 17 उच्च विद्यालय , 30 उच्च माध्यमिक विद्यालयों को मिलाकर कुल 47 स्कुल भवनों को क्षति पहुंची है जिसमें उच्च विद्यालय आलू ग्राउंड ( शालीन ) का भवन बाढ़ में बह गया है ।

कुल नुकसान का आकलन 8 करोड़ 36 लाख रूपये है 

प्रारंभिक शिक्षा विभाग में 71 प्राथमिक, 2 माध्यमिक विद्यालय सहित बीइओ कार्यालय निरमंड को क्षति पहुंची है। जिनमें प्राथमिक स्कूल कलाथ का भवन बाढ़ में बह गया है।

 कुल नुकसान का आकलन 2 करोड़ 35 लाख रूपये है।

बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रशांत सरकेक, सहायक आयुक्त शशि पाल नेगी, एसई लोकनिर्माण, राजीव शर्मा, परियोजना अधिकारी डीआरडीए जयबन्ति ठाकुर, जिला राजस्व अधिकारी डा गणेश, उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा शांति लाल, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा सुरजीत राव व अन्य विभागध्यक्ष उपस्थित थे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version