0 0 lang="en-US"> उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज कुल्लू शहर के लिये सोमा उठाऊ पेयजल योजना का निरीक्षण कर कुल्लू शहर के लिए सोमा से वैकल्पिक पेयजल आपूर्ति आरम्भ की - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज कुल्लू शहर के लिये सोमा उठाऊ पेयजल योजना का निरीक्षण कर कुल्लू शहर के लिए सोमा से वैकल्पिक पेयजल आपूर्ति आरम्भ की

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 54 Second

कुल्लू 18 जुलाई 

उप मुख्यमंत्री मुकेश  अग्निहोत्री ने आज कुल्लू शहर के लिये सोमा उठाऊ पेयजल योजना का निरीक्षण कर  कुल्लू शहर के लिए सोमा से वैकल्पिक पेयजल आपूर्ति आरम्भ की।

अब यह ब्यबस्था सरवरी पेयजल योजना के पुनर्वाहाली तक जारी रहेगी। इस योजना से पीज स्थित मुख्य टैंक के लिए पानी उठाया गया है। जहाँ से ढाल पुर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों की पेयजल आपूर्ति की जायेगी।

 उन्होंने कहा कि इस के आरंभ होने से आज शाम तक  पूरे कुल्लू शहर में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित हो जायेगी। 

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरवरी से कुल्लू के लिए पेयजल योजना  की मरमत के लिए 3 कऱोड़ 15 लाख रुपये राशि  जारी कर दी गई  है, तथा इसे युद्धस्तर पर कार्य कर बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं।

  उन्होंने कहा कि राज्य  सरकार   ने प्रदेश भर में भारी बारिश व बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त  व  बाधित पेयजल को सुचारू बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य आरम्भ किया हैं। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिले में भी भारी बारिश व बाढ़ से पेयजल योजनाओं को बहुत नुकसान पहुंचा है। जिले की कुल 758 पेयजल योजनाओं में से 648  योजनाओं को  क्षति पहुंची थी,  जिनमें से अब केवल 54 योजनाये ही बाधित है।उन्होंने कहा कि जिले  में  पेयजल आपूर्ति  सुनिश्चित बनाने के लिए जल शक्ति विभाग के  ईएनसी व चीफ इंजीनियर मंडी जोन को कुल्लू  में केम्प किया गया है। 

इसके अतिरिक्त  शिमला से 3  अधिषाषी अभियंताओं की तैनाती कुल्लू में की गई। जो जिले के विभाग के अधिकारियों के साथ आप सी ताल मेल बना कर पेयजल योजनाओं  को सुचारू बनाने   के कार्य में सहयोग कर रहे हैं।

इस दौरान सीपीएस सुन्दर सिंह ठाकुर ,ईएनसी धर्मेंद्र गिल,मुख्य अधिषाषी अभियंता उपेंद्र कांत वैद्य एसई विद्युत विनोद ठाकुर उनके साथ थे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version