Read Time:1 Minute, 30 Second
ऊना, 20 जुलाई – आतमा परियोजना के उप परियोजना निदेशक संतोष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राकृतिक खेती कर रही पंचायतें पनोह, त्यूड़ी, बसाल, कोटला कलां, नारी, टक्का, नंगड़ा व फतेहपुर में किसानों के खेतों का दौरा कर बारिश से हुए नुक्सान का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ सहायक तकनीकी प्रबंधक सोनिया शर्मा व ओंकार सिंह भी उनके साथ रहे।
संतोष शर्मा ने बताया कि किसानों ने प्रदर्शनी प्लॉट हेतु मक्की, माह, रागी, तिल और भिंडी की फसल लगाई थी। उन्होंने बताया कि पनोह व बसाल के कुछ क्षेत्रों में पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से भारी नुक्सान हुआ है। बारिश के कारण सब्जियों और मक्की की पैदावार तथा मूल्य पर असर पड़ा है। इसके साथ ही फॉल आर्मी वॉर्म से प्रभावित फसल का भी निरीक्षण किया गया तथा किसानों को 3 दिन के अंतराल पर अग्निस्त्र (1.5 लीटर 40 लीटर पानी मिलाकर ) स्प्रे करने की सलाह दी गई ताकि मक्की को बचाया जा सके।