0 0 lang="en-US"> राशनकार्ड धारक 15 अगस्त से पहले करवाएं ई-केवाईसी : डीसी - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

राशनकार्ड धारक 15 अगस्त से पहले करवाएं ई-केवाईसी : डीसी

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 2 Second

उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि सभी राशनकार्ड धारक 15 अगस्त 2023 से पहले उचित मूल्यों दुकानों में ई-केवाईसी करवाना सुनिf’pत करें। इस के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर उचित मूल्य की दुकान धारकों को ई-केवाईसी कैंप लगाने के निर्दे’k दिए गए हैं इसके साथ सभी उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से ई-केवाईसी का कार्य किया जा रहा है।

अब तक 1032167 लाभार्थियों की ई-केवाईसी

 उपायुक्त ने बताया कि जिला में रा’kन कार्डो के आधार पर कुल 1780039लाभार्थी पंजीकृत है जिनमें से 1032167 लाभार्थियों की ई-केवाईसी पूर्ण  हो चुकी है तथा 747872 लाभार्थियों की ई-केवाईसी होनी ‘ks”k है। उन्होंने कहा कि ‘ks”kबचे लाभार्थियों से आग्रह किया गया है कि वे अपनी नजदीकी उचित मूल्य की दुकान में जाकर अपनी ई-केवाईसी करवा लें।

ई-केवाईसी के लिए आधार अपडेट भी जरूरी

ई-केवाईसी के लिए लाभार्थी के आधार का अपडेट होना जरूरी है क्योंकि बच्चों को 5”kZ एवं 15”kZ की आयु पूर्ण होने पर अपने आधार को अपडेट करवाना होता है। इसलिए जिन लाभार्भियों ने अपने आधार अपडेट नहीं करवाए है वह आधार केन्द्र में जाकर पहले अपना आधार अपडेट करवा लें तथा उसके प’pkत अपनी ई-केवाईसी करवाना सुनिf’pत करें। यदि किसी लाभार्थी को इस बारे किसी प्रकार की कठिनाई आती है तो वह विभाग के दूरभा”k 0 01892-222877 पर सम्पर्क कर सकते है।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version