भोरंज 20 जुलाई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र 36-भोरंज की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को शुद्ध, त्रुटिरहित एवं अद्यतन बनाए रखने के उद्देश्य से 21 जुलाई से 21 अगस्त तक इन सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 करवाया जाएगा। इस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने तथा भोरंज विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथ लेवल अधिकारियों और पर्यवेक्षकों को इस संबंध में प्रशिक्षित करनेे के लिए वीरवार को यहां एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम एवं भोरंज विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि 21 जुलाई से 21 अगस्त तकहोने वाले मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के तहत सभी बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे। इस दौरान ये अधिकारी एक जनवरी 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने जा रहे युवाओं के नाम मतदाता सूचियों में शामिल करने के आवेदन प्राप्त करेंगे। इस दौरान अन्य छूटे लोगों के नाम भी मतदाता सूचियों में शामिल करने के आवेदन, अपात्र लोगों के नाम मतदाता सूचियों से हटाने के आक्षेप और मतदाता सूचियों में अन्य अशुद्धियों को दुरुस्त करने के आवेदन भी प्राप्त किए जाएंगे। इनके अलावा अगले वर्ष एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्तूबर को 18 वर्ष की आयु पूरी करने जा रहे युवाओं का विवरण भी एकत्रित किया जाएगा।
बैठक के दौरान बूथ लेवल अधिकारियों तथा पर्यवेक्षकों को घर-घर मतदाताओं के सत्यापन के बारे में व्यापक प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें बताया गया कि प्रत्येक बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने मतदान केंद्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में घर-घर जाकर परिवार के मुखिया की सहायता से नाम जोडऩे, नाम हटाने व प्रविष्टियों में शुद्धि के लिए क्रमश: प्रारूप-6, 7 अथवा 8 ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से दावे व आक्षेप दर्ज करेगा। इस उपलक्ष्य पर उपरोक्त अधिकारियों के साथ निर्वाचन विभाग की कानूनगो टिंकल ठाकुर भी उपस्थित रहीं।
भोरंज में पर्यवेक्षकों और बीएलओ को दी घर-घर सत्यापन की जानकारी
Read Time:3 Minute, 4 Second