0 0 lang="en-US"> जिला कुल्लू में भारी वर्षा, बादल फटने से फस‌लों को भारी नुकसान पहुँचा - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

जिला कुल्लू में भारी वर्षा, बादल फटने से फस‌लों को भारी नुकसान पहुँचा

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 40 Second

कुल्लू 20 जुलाई 

जिला कुल्लू में भारी वर्षा, बादल फटने से फस‌लों को भारी नुकसान पहुँचा है। जिसका आकलन करने के लिए सम्बन्धित खण्डों के कृषि विषयवाद विशेषज्ञ, आत्मापरियोजना के उप परियोजना निदेशक, कृषि विकास अधिकारी नुकसान सम्बन्धित खण्ड के खण्ड तकनीकी प्रबन्धक, सहायक खण्ड तकनीकी प्रबन्धक की टीमें उप कृषि निदेशक द्वारा, परियोजना निदेशक आतमा के साथ मिल कर गठित कर दी गई है, जो कि अपने कार्यक्षेत्रों में, पहुँच कर किसानों को हुए भारी नुकसान का आकलन कर रही है। 

ये टीमें 17 जुलाई 2023 से विभिन्न पचायतों का दौरा कर रही है। यह जानकारी देने हुए परिजन निदेशक आतमा 50 बलबीर ठाकुर ने बताया कि इसआपदा में  करोड़ों का फसलों को नुकसान

हो चुका है अभी और पंचायत जहाँ सड़कें बहाल नहीं हो पाई, वहाँ भी टीमों के भेजा जाएगा। 

काफी क्षेत्रों जैसे भून्तर विकास खण्ड, नगर विकास खण्ड की पंचायतों में सिल्ट बहुत ज्यादा मात्रा में आई है 

मूली, माश, राजमाथ, बोनस, मक्की, भिन्डी  सहित कई फसले पूरी तरह तबाह हो चुकी है।

 भारी मात्रा में खेतीयोग्य भूमि नदी किनारे की कई  बीघा बह गई है , टीमों को पंचायती राज् संस्थाओं के जन प्रतिनिधियों से मिलकर नुकसान का जायजा जा लेने को कहा गया है  तथा रिपोट उप कृषि निदेशक जिला कुल्लू के माध्यम से जिला में बने पेटल में प्रतिदिन अपलोड कर रहे हैं। 

यह अभियान चार दिनों तक चलेगा, कोई पंचायत न छुट पाए इस के आदेश दिए हैं। खण्ड तकनीकी प्रबन्धक सहायक तकनीकी का प्रबन्धक को प्रतिदिन उचित फोटो व बीडियो गूगल लिक पर आतमा ग्रुप में भेजने को कहा है। जिला के किसानों से अपील है कि वे अधिकारियों व कर्मचारियों के फसलों के नुकसान बारे बताए।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version