0 0 lang="en-US"> राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की जानकारी - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की जानकारी

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 47 Second

हमीरपुर 20 जुलाई। विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बारे में विभिन्न राजनीतिक दलों को अवगत करवाने के लिए वीरवार को एसडीएम एवं हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मनीष कुमार सोनी ने इन दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर में भी सभी बूथ लेवल अधिकारी 21 जुलाई से 21 अगस्त तकघर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे। इस दौरान ये अधिकारी एक जनवरी 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने जा रहे युवाओं के नाम मतदाता सूचियों में शामिल करने के आवेदन प्राप्त करेंगे। इस दौरान अन्य छूटे लोगों के नाम भी मतदाता सूचियों में शामिल करने के आवेदन, अपात्र लोगों के नाम मतदाता सूचियों से हटाने के आक्षेप और मतदाता सूचियों में अन्य अशुद्धियों को दुरुस्त करने के आवेदन भी प्राप्त किए जाएंगे। इनके अलावा अगले वर्ष एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्तूबर को 18 वर्ष की आयु पूरी करने जा रहे युवाओं का विवरण भी एकत्रित किया जाएगा।
मनीष कुमार सोनी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को यह भी बताया कि 22 अगस्त से 31 अगस्त तकमतदान केंद्रों के संशोधन एवं युक्तिकरण की प्रक्रिया भी पूर्ण की जाएगी। इस दौरान मतदान केंद्रों के संशोधन एवं युक्तिकरण से संबंधित प्रस्ताव निर्वाचन कार्यालय में जमा करवाए जा सकते हैं।
इस अवसर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 का विस्तृत कार्यक्रम भी साझा किया गया। बैठक में कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में अजय शर्मा, भाजपा के जीआर शर्मा, स्थानीय निर्दलीय विधायक की ओर से उमेश शर्मा और तहसीलदार सुभाष कुमार उपस्थित थे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version