मंडी 24 जुलाई। उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने पारम्परिक सांस्कृतिक वर्धन समिति मंडी (मंडी कला मंच) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए लोक निर्माण विभाग को संस्कृति सदन मंडी में सभी विद्युत उपकरणों को शीघ्र स्थापित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त कार्यालय में आयोजित इस बैठक में संस्कृति सदन में बचे कार्यों को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में संस्कृति सदन में चल रहे पुस्तकालय के पंजीकरण शुल्क में संशोधन करते हुए 50 रुपये प्रतिमास शुल्क तय किया गया ताकि विद्यार्थियों को सुविधा हो सके। बैठक कक्ष का शुल्क 2000 रुपये प्रति दिन तय किया गया। चित्रकला से जुड़े कलाकारों को आर्ट गैलरी में प्रदर्शनी लगाने हेतू 1000 रू0 प्रति दिन शुल्क तय किया गया। कलाकार आर्ट गैलरी में अपने चित्रों की प्रर्दशनी लगा सकते है। संस्कृति सदन में सफाई व्यवस्था व भोजन की व्यवस्था हेतू उपायुक्त द्वारा जिला भाषा अधिकारी को निर्देश दिए गए की सरकार को अतिरिक्त कर्मचारियों के लिए प्रस्ताव भेजें।
बैठक में लोक निर्माण विभाग (विद्युत) के अधिशाषी अभियंता मनीष भोपाल, कनिष्ठ अभियंता सुमन शर्मा, नगर निगम के कनिष्ठ अभियंता शुभम अत्री, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता गोपाल राम, जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया, उपायुक्त कार्यालय के सी.पी.ओ. राकेश सहित समिति के सभी सदस्य व अधिकारी मौजूद रहे।