0 0 lang="en-US"> कारगिल युद्ध के शहीद नायकों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

कारगिल युद्ध के शहीद नायकों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित

Spread the Message
Read Time:4 Minute, 4 Second

चंबा, 26 जुलाई

कारगिल विजय दिवस के मौके पर उपायुक्त  अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में आज  बचत भवन  में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कारगिल युद्ध में शहीद हुए  जांबाजों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए जिन्होंने  देश की संप्रभुता के  लिए अपने प्राणों को न्यौछावर किया था । 

उपायुक्त  अपूर्व देवगन  ने  द्वीप प्रज्ज्वलन  व पुष्प अर्पित कर चंबा के कारगिल युद्ध नायक शहीद आशीष थापा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पूर्व   सैन्य अधिकारियों, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव , उपनिदेशक सैनिक कल्याण कैप्टन अनुमेहा पराशर, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित  मैहरा, भारतीय प्रशासनिक सेवा  के  प्रोबेशनर अधिकारी इशांत जसवाल ने भी  वीर शहीद को  पुष्प अर्पित कर   अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए । 

इसके उपरांत कारगिल युद्ध के शहीद नायकों के शौर्य को नमन  व कृतज्ञता के लिए  शपथ का आयोजन भी किया गया ।

 उपस्थित लोगों ने   शपथ ली  कि  “हम कारगिल युद्ध के उन वीर शहीदों को देश की अखंडता व सम्मान की रक्षा हेतु अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए, अपने प्राण न्यौछावर किए हैं, उनकी पुनीत स्मृति एवं शौर्य को नमन करते हुए प्रतिज्ञा करते हैं, कि देश के गौरवमय इतिहास की रक्षा हेतु पूर्ण रूप से समर्पित रहगें”। 

कार्यक्रम में  उपायुक्त  ने  13 जम्मू एंड कश्मीर राइफल के कारगिल युद्ध   नायक पूर्व सैनिक हवलदार कृपाल सिंह, हवलदार अश्विनी कुमार को  शाल व टोपी भेंट कर सम्मानित भी किया । 

उपायुक्त ने इस दौरान  वीर नारियों को भी सम्मानित किया। 

कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों ने अपने अनुभव भी उपायुक्त के साथ साझा किए।

उपायुक्त  ने कहा कि कारगिल युद्ध पाकिस्तान के साथ तीसरा युद्ध था जो  लगभग 60 दिन चला । इस युद्ध में हिमाचल के  52 जवान शहीद हुए। 

साथ में उन्होंने यह भी कहा कि  देश की रक्षा के लिए हमारे सैनिक हमेशा तत्पर रहते हैं ,  भले ही परिस्थितियां  कैसी भी हों ।   सैनिकों के देश प्रेम व कर्तव्य  निष्ठा के प्रति संपूर्ण राष्ट्र वासी ऋणी है । इसके परिणाम स्वरूप  हम सभी देशवासी शांति और अमन से अपने घरों पर सुरक्षित रहते हैं। 

उन्होंने कहा कि लोगों में देश प्रेम की भावना , काम में मेहनत व लगन और निष्ठा  सही मायनों में देश के लिए  हमारा योगदान होगा।

इस अवसर पर ज़िला के विभिन्न क्षेत्रों से आए पूर्व सैन्य अधिकारी एवं सैनिक, विभिन्न विभागों के अधिकारी, वीर नारियां, एनसीसी और एनएसएस के सदस्य भी उपस्थित रहे ।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version