0 0 lang="en-US"> सिरमौर जिला में प्रधामंत्री आवास योजना के तहत 2116 आवास निर्मित-मनेश यादव - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

सिरमौर जिला में प्रधामंत्री आवास योजना के तहत 2116 आवास निर्मित-मनेश यादव

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 56 Second

नाहन, 27 जुलाई- अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर मनेश कुमार यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण को जिला सिरमौर में सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को 1.50 लाख रुपये की राशि आवास निर्माण हेतु प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत अभी तक 2116 आवासों का निर्माण किया जा चुका है।
मनेश कुमार यादव ने बताया कि योजना के तहत लाभार्थियों का चयन प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास प्लस की स्थाई प्रतीक्षा सूची अनुसार वरीयता के आधार पर केंद्र सरकार द्वारा तय किए गए लक्ष्यों के अनुसार किया जाता है।
उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 2016-17 से वर्ष 2022-23 तक कुल 2318 आवास निर्माण का लक्ष्य प्रदान किया गया था, जिसमें से अभी तक कुल 2116 आवास पूर्ण किए जा चुके हैं तथा जिले को मिले लक्ष्य अनुसार आवास निर्माण में 91 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल हुई है। शेष आवासों का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है जिन्हें जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि आवास योजना की अधिक जानकारी के लिए संबंधित खंड विकास अधिकारी कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version