चंबा, 29 जुलाई
मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के चंबा और भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत प्रस्तावित प्रवास कार्यक्रम के दृष्टिगत आवश्यक तैयारियों को लेकर उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में आज राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया ।
उपायुक्त ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से संबंधित बेहतर प्रबंध व्यवस्था से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं और आवश्यक तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की । बैठक में उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे तैयारियों को लेकर अपने दायित्वों का समन्वय के साथ निष्पादन करना सुनिश्चित बनाएं ताकि व्यवस्था में किसी भी प्रकार त्रुटि
न रहे ।
उपायुक्त ने शोभा यात्रा के लिए किए जाने वाले सभी आवश्यक प्रबंध व्यवस्थाओं को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान सड़क मार्गों को खुला रखने सहित परिवहन, ट्रैफिक,पार्किंग सहित
विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई ।
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर नरेंद्र कुमार चौहान एवं एसडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने वर्चुअल रूप से हिस्सा लिया। उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रवास को लेकर किए गए विभिन्न प्रबंध व्यवस्थाओं की जानकारी भी बैठक में साझा की ।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, एडीएम अमित मैहरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान , एसडीएम चंबा अरुण शर्मा, भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रोबेशन अधिकारी इशांत जसवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।