0 0 lang="en-US"> Aaj Ka Rashifal: मिथुन, कन्या, तुला राशि के जातकों के लिए रविवार का दिन होगा बहुत अच्छा, जानें बाकी राशियों का हाल - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

Aaj Ka Rashifal: मिथुन, कन्या, तुला राशि के जातकों के लिए रविवार का दिन होगा बहुत अच्छा, जानें बाकी राशियों का हाल

Spread the Message
Read Time:7 Minute, 50 Second

ज्योतिष अनुसार रविवार का दिन मिथुन, कन्या, तुला राशि जातकों के लिए बहुत ही ज्यादा शुभ माना जा रहा है। सूर्य देव की कृपा उन पर बरसने की संभावना है, जो जातक बहुत सोच समझकर अपने निर्णय लेंगे।

देखें आज का दिन आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा, वहीं आज क्या करना सही होगा और किन कार्यों को करने से आपको खास बचना चाहिए। यहां देखें हिंदी में आपका आज का राशिफल।

 

Horoscope in Hindi

 

 

 

मेष- आज का दिवस मंगलमय व प्रगतिशील पथ पर चलने का है। धन प्राप्ति के मार्ग में बाधाओं के समाधान के लिए कनकधरास्तोत्र का पाठ करें। युवा लव लाइफ में इमोशन से बचें। हो सकता है कि शुक्र व मंगल आपको प्यार में ज्यादा ही समय दें, लेकिन आपका करियर भी महत्वपूर्ण है। दिवस मंगलमय है। लव लाइफ में शुभता व सफलता के लिए श्री कृष्ण जी की उपासना करें। तिल का दान करें।

 

वृष- आज का दिन व्यवसाय में नवीन प्रोजेक्ट्स से भरे रहने की संभावना है। ज्यादा यात्रा से बचें। ध्यान व योग करें। आपके कुछ उच्चाधिकारियों से ही आपका विवाद हो सकता है। वाणी पर संयम रखें। शुक्र प्रेम संबंधों में माधुर्यता देगा। जॉब में आप कुछ विशेष प्रोजेक्ट को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे। अन्न दान करें। स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे। शिव पूजा करते रहें।

 

मिथुन- आज का दिन स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। यदि आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो आज का दिन अच्छा रहेगा। रुका हुआ कोई महत्वपूर्ण सरकारी कार्य पूर्ण होगा। स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे। सात अन्न मन्दिर में दान करें। आज आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी। युवा प्यार के मामले में ज्यादा इमोशन में पड़ने से बचें।

 

कर्क- मित्रों संग धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। व्यवसाय में लगातार कुछ नवीन कार्यों की तरफ लगे रहने के बावजूद सफलता नहीं मिल रही है। श्री आदित्यह्र्दयस्तोत्र का पाठ करें। यदि आप रियल स्टेट या शेयर बाजार में धन का निवेश करते हैं तो भविष्य में बेहतर परिणाम पाएंगे। लव लाइफ में तनाव आ सकता है। शिव मंदिर जाएं और शिवलिंग का जलाभिषेक करें।

 

सिंह- आप फैमिली में किसी विशेष बात को लेकर तनाव में रहेंगे। बड़े भाई की सहायता मिलेगी। लव लाइफ को और बेहतर करने के लिए कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जाएं। आप अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करें। सही दिशा में कार्य करें। मन को एकाग्र करने के लिए योग व ध्यान का आलम्ब लें। सप्त अन्न दान सबसे श्रेष्ठ दान है। घर से निकलने के पहले अपराजिता का पुष्प साथ में अवश्य लें।

 

कन्या- जॉब में आपकी कार्यशैली चमत्कारिक है। आप जिससे भी बात करते हैं, उसका मन मोह लेते हैं। ये सकारात्मक ऊर्जा ही आपको सफल करेगी। बिजनेस में किसी आकस्मिक धन आगमन से मन प्रफुल्लित हो जाएगा। श्री गणेश उपासना करें। गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें। छात्र सफल रहेंगे। व्यवसाय में नवीन प्रोजेक्ट पर कार्य अति उत्तम रहेगा। उड़द का दान करें।

 

तुला- स्टूडेंट्स करियर को लेकर लाभान्वित होंगे। लव लाइफ सुंदर व अट्रैक्टिव रहेगी। आज आपकी यात्रा आपके मन को रोमांच व तनाव से मुक्त रखेगी। लिवर के पेशेंट लोगों को खान-पान में परहेज करना होगा। लापरवाही स्वास्थ्य के लिए हानिप्रद हो सकती है। घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करके ही बाहर निकलें। असत्य बोलने से बचें।

 

वृश्चिक- जमीन या मकान क्रय करने का मन होगा। मन आध्यत्मिक उन्नयन से आनंदित व ऊर्जा से भरा रहेगा। जॉब को लेकर चली आ रही कुछ चिंताएं जो मन में थीं, उनका समाधान भी हो जाएगा। आपके उच्चाधिकारियों का सहयोग लाभप्रद रहेगा। विष्णु जी के मंदिर जाएं व उनकी 4 परिक्रमा करें। पिता का चरण स्पर्श कर आर्शीवाद प्राप्त करने से कार्य बाधा समाप्त होगी।

 

धनु- मन धार्मिक भावनाओं से ओत-प्रोत रहेगा। राशि स्वामी गुरु को बेहतर करें। श्री सूक्त का पाठ करें। पिता के स्वास्थ्य को लेकर परेशान रहेंगे। घर में तुलसी को जल समर्पित कर उसके पत्ते को भगवान विष्णु जी को सपर्पित करें। इस कार्य को करने से दैहिक संताप से मुक्ति मिलेगी। लव लाइफ को लेकर प्रसन्न व आनंदित रहेंगे।

 

मकर- हेल्थ पहले से बेहतर होगा। आप एक आशावादी व्यक्ति हैं। अपनी सकारात्मक सोच से ही अपने जीवन को सही दिशा दे सकते हैं। शिव उपासना आपकी सहायता करेगी। शिवलिंग को गंगा जल अर्पित करें। शनि के द्रव्य तिल व उड़द का दान करें। प्रेम में सुखद यात्रा होगी। वाहन क्रय करने का विचार आएगा। क्रोध पर नियंत्रण रखें।

 

कुंभ- आप परिवार में किसी सदस्य के व्यवहार से परेशान रह सकते हैं। बिजनेस में किसी भी बड़े कार्य या प्रोजेक्ट को क्रमबद्ध तरीके से हल करें। सिस्टेमेटिक कार्य करने से आप अपने प्रोजेक्ट को सही समय पर पूरा कर लेंगे। शनि व राहु बोन प्रॉब्लम दे सकते हैं। गुड़ का दान करें। पिता का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। पिता के हाथ से तिल व चावल का दान करवाएं।

 

मीन- आपके विवाद की बात अब सकारात्मक दिशा में पहुंचेगी। लव लाइफ को लेकर थोड़ा तनाव में रहेंगे। श्री कृष्ण मंदिर जाएं। व्यवसाय में अपनी कार्य पद्धति को सही दिशा देंगे, जिसमें आपके सहयोगियों का बहुत योगदान रहेगा। बड़े का चरण स्पर्श करके ही घर के बाहर निकलें। बड़े भाई का आशीर्वाद मंगल की शुभता को बढ़ाता है जिससे आप यशस्वी होते हैं। रात्रि 9 बजे पीपल के नीचे कुबेर का वास होता है, वहां दीपक जलाएं।

 

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version