0 0 lang="en-US"> युवा कवयित्री मानवी शर्मा ने किया नेक कार्य मुख्यमंत्री राहत कोष को दी बजीफ़ेकी राशि - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

युवा कवयित्री मानवी शर्मा ने किया नेक कार्य मुख्यमंत्री राहत कोष को दी बजीफ़ेकी राशि

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 3 Second

प्रदेश में आये जल प्रलय के बाद जहां सरकार व प्रशासन राहत कार्य में जुटे हैं वहीं प्रदेश में दानी सज्जनों की फेहरिस्त भी बढ़ने लगी है। सुविधा सपन्न लोग वेशक सीएम राहत कोष में दान दे रहे हैं लेकिन आज एक युवा कवयित्री एवं छात्रा मानवी शर्मा ने नेक काम कर समाज को जागरूक किया है। जिला कुल्लू की युवा कवयित्री, लेखक,समाजसेविका एवं छात्रा मानवी शर्मा हमेशा समाज को जागरूक करने व समाज को नई दिशा देने का काम कर रही है। मानवी को कविता पाठ पढ़ने से जो स्टाइफण्ड मेहनताना मिलता है उससे भी जागरूकता अभियान चला रही है। वहीं अब मानवी ने एक और नेक काम किया है। मानवी 12 में टॉपर रही है और उसे बजिफ़ा लगा है लेकिन मानवी ने अपने बजीफे से 3100 रुपए की धनराशि सीएम राहत कोष को भेजी है। यह धनराशि सीपीएस सुंदर ठाकुर के माध्यम से मानवी ने दी और प्रदेश की जनता व अपने सगे संबधियों से अपील की है कि इस आपदा की घड़ी में जो जितना सक्षम है उतना सहयोग सरकार का करें। मानवी के इस नेक कार्य को सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर सहित समाज के सभी लोगों ने सराहना की है। मानवी ने बताया कि ₹3100 रुपए का चेक अपने जिला एवं प्रदेश के भाइयों और बहनों की सेवा के लिए दिया है और जनता को जागरूक किया जा रहा है कि सभी इस तरह की पहल कर उन लोगों की मदद करें जिनके परिवार के सदस्य उनसे विछुड़ गए हैं और जिनके घर व उम्र भर की पूंजी बह गई है।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version