0 0 lang="en-US"> आपदा त्रासदी में नुकसान व मृतकों को रक्तदान कर दी जाएगी श्रद्धांजलि - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

आपदा त्रासदी में नुकसान व मृतकों को रक्तदान कर दी जाएगी श्रद्धांजलि

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 51 Second

ज़िला कुल्लू में हाल ही में हुए आपदा त्रासदी में हुए जानमाल के नुकसान को श्रद्धांजलि के रूप में टीम गोली द्वारा एकदिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा , टीम गोली के सदस्यों ने बताया कि काफी समय से जिला कुल्लू में रक्त की कमी चल रही है और आपदा के दौरान इनकी समस्त टीम भी ज़िला प्रशासन साथ आपदा रेस्क्यू ऑपरेशन में व्यस्त रहे , लेकिन अब धीरे धीरे स्तिथि समान्य हो रही है और कुल्लू मनाली सड़क मार्ग भी दोनों तरफ से बहाल हो गया है तो ऐसे में इनकी टीम ने तय किया कि आपदा त्रासदी में हुए जानमाल के नुकसान को श्रदांजलि समर्पित करने के लिए 12 अगस्त कोपतलीकूहल के मेला ग्राउंड में एकदिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा जिसके लिए आज उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग को मुख्यातिथि के लिए निमंत्रण दिया गया और उपायुक्त ने समस्त टीम को शुभकामनाएं दी । समस्त टीम गोली के सदस्यों ने जिला कुल्लू में पतलीकूहल के आसपास लोगों को से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग इस रक्तदान शिविर में आकर रक्तदान कर आपदा त्रासदी में हुए जानमाल के नुकसान को समर्पित श्रद्धांजलि अर्पित करें , शिविर सुबह 11 बजे पतलीकूहल मेला ग्राउंड में आयोजित होगा

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version