0 0 lang="en-US"> आपदा पश्चात आकलन के लिए तीन दिवसीय दौरे पर मंडी पहुंचा केंद्रीय दल - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

आपदा पश्चात आकलन के लिए तीन दिवसीय दौरे पर मंडी पहुंचा केंद्रीय दल

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 54 Second

मंडी, 9 अगस्त। आपदा पश्चात आकलन के लिए मंडी पहुंचे केंद्रीय दल ने बुधवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का आकलन किया। दल में केंद्र  सरकार  के   स्वास्थ्य, शहरी विकास व अन्य मंत्रालयों से  उच्चस्तरीय अधिकारी  प्रेरणा सिंह, अवनीत रंधाबा, चंद्र पाल  और रानू शामिल हैं। 

तीन दिवसीय दौरे आर आए केंद्रीय दल ने दौरे के पहले दिन मंडी में रघुनाथ का पधर, पंचवक्त्र महादेव मंदिर, बाड़ी गुमाणू समेत अन्य क्षेत्रों में जाकर 7 से 15 जुलाई के मध्य बाढ़ और भूस्खलन से लोक निर्माण, जलशक्ति, विद्युत बोर्ड समेत अन्य विभागों की परियोजनाओं को हुई क्षति का जायजा लिया तथा नुकसान का आकलन किया।   केंद्रीय दल अगले 2 दिन जिले के अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ से स्वास्थय, शिक्षा, कृषि, बागवानी, टूरिज्म, सड़कों को हुए नुकसान का आकलन  भी करेगा। 

एसडीएम सदर ओम कांत ठाकुर ने मंडी में बाढ़ के कारण हुए भारी नुकसान और राज्य सरकार द्वारा चलाए गए बचाव एवं राहत कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

इस दौरान लोक निर्माण, जलशक्ति, विद्युत बोर्ड समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version