0 0 lang="en-US"> डीसी ने अधिकारियों-कर्मचारियों को दिलाई सद्भावना की शपथ - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

डीसी ने अधिकारियों-कर्मचारियों को दिलाई सद्भावना की शपथ

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 43 Second

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का जन्म दिवस इस वर्ष भी 20 अगस्त को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य पर शुक्रवार को जिला हमीरपुर के विभिन्न सरकारी कार्यालयों एवं संस्थानों में अधिकारियों और कर्मचारियों ने राष्ट्रीय सदभावना की शपथ ली।
इस अवसर पर उपायुक्त कार्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में उपायुक्त हेमराज बैरवा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म और भाषा इत्यादि का भेदभाव किए बिना देश की भावनात्मक एकता और सदभावना के लिए कार्य करने तथा सभी प्रकार के मतभेदों को सदैव आपसी बातचीत एवं संवैधानिक माध्यमों से ही सुलझाने की शपथ दिलाई।


उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र की मजबूती के लिए उसके नागरिकों में भावनात्मक एकता और सद्भावना सबसे जरूरी होती है। इसी भावनात्मक एकता और आपसी सद्भावना से ही मजबूत राष्ट्र की नींव तैयार होती है। उपायुक्त कार्यालय के अलावा जिला के अन्य कार्यालयों एवं संस्थानों में भी अधिकारियों-कर्मचारियों ने देश की भावनात्मक एकता और सदभावना के लिए कार्य करने की प्रतिज्ञा ली।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version