0 0 lang="en-US"> पंडोह वाया गौहर – चैलचौक वैकल्पिक मार्ग पर छोटे वाहनों की आवाजाही देर शाम तक हो जाएगी आरम्भ - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

पंडोह वाया गौहर – चैलचौक वैकल्पिक मार्ग पर छोटे वाहनों की आवाजाही देर शाम तक हो जाएगी आरम्भ

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 5 Second

उपायुक्त कुल्लू ने आज बताया कि  कुल्लू चंडीगढ़ राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर पंडोह में क्षतिग्रस्त मार्ग को बाहल करने के प्रयास जारी है। उन्होंने कहा छोटे वाहनों की आवाजाही के लिये पंडोह  वाया गौहर  – चैलचौक के लिये   एक वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जा रहा है  यह वैकल्पिक मार्ग  पंडोह स्थित सेल्फ़ी पॉइन्ट से  डैम पुल के दाएं किनारे  तक बनाया  जा रहा है।  इस मार्ग पर छोटे वाहनों  आवाजाही हो सकेगी। यह मार्ग आज देर शाम या  कल सुबह तक तैयार हो जाएगा। इस मार्ग के बन जाने से चंडीगढ़ के लिये छोटे वाहनों की सुचारु आवाजाही सुनिश्चित होगी व ट्रैफिक जाम से भी निज़ात मिलेगी।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Exit mobile version