0 0 lang="en-US"> जायका चरण-दो , कुल्लू द्वारा विकास खंड कुल्लू के गाँव हुरला में कृषक जागरूकता शिविर का आयोजन - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

जायका चरण-दो , कुल्लू द्वारा विकास खंड कुल्लू के गाँव हुरला में कृषक जागरूकता शिविर का आयोजन

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 48 Second

कुल्लू 28 अगस्त

 

कृषि विभाग हिमाचल प्रदेश में चल रहे फसल विविधीकरण परियोजना, जायका चरण-दो , कुल्लू द्वारा विकास खंड कुल्लू के गाँव  हुरला में कृषक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया I जिसमे की हुरला गाँव के अधिकतर किसानों ने भाग लिया I इस जागरूकता शिविर में खंड परियोजना अधिकारी कुल्लू श्री प्रदीप ठाकुर ने किसानों को फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना की मुख्य विशेषताएँ, प्रावधान व इसके उद्देश्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की I

इस शिविर में हुरला गाँव में बनने जा रही प्रवाह सिंचाई योजना सुन्नी आगे से मकराहड़ के लिए कृषक विकास संघठन का गठन किया I जिसमे श्री पवन महंत को प्रधान चुना गया, श्री निक्का राम को उपप्रधान, श्री अमित शर्मा को महासचिव, श्री तीर्थ राम को कोषाध्यक्ष, विजय महंत जी को सह-सचिव और श्रीमती शबाना, श्री विनय महंत, श्री प्यारे राम, श्री मोहहमद अली को सदस्य चुना गया I

फसल विविधीकरण परियोजना, कृषि के क्षेत्र में आवश्यक बुनियादी ढांचे के विकास के माध्यम से फसल विविधीकरण, लघु सिंचाई सुविधाओं के विकास और सुधार, डेयरी, मधुमखी पालन, शीटाके मशरूम की खेती के माध्यम से आजीविका में सुधार, किसानों का सिंचाई एवं बाजार आधारित फसलोंत्पादन में क्षमता निर्माण आदि के क्षेत्र में कार्य कर रहा है I 

परियोजना में कुल्लू तथा लाहौल में अब तक कुल मिलाकर 22 उप-परियोजनाओं का चयन किया गया है, जिसमें लघु सिंचाई विकास से किसानों के खेतों तक नियमित रूप से सिंचाई सुनिश्चित करवाना , कृषि प्रसार व विकास गतिविधियों को बढ़ावा देना, मूल्य शृंखला प्रबंधन व कृषि विपणन और संस्थागत विकास के क्षेत्र में कार्य किया जाएगा I

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version