0 0 lang="en-US"> रवि शर्मा हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

रवि शर्मा हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 39 Second

ऊना, 29 अगस्त – आईआईटी रूड़की के एक प्रतिष्ठित पूर्व छात्र और जानेमाने कॉरपोरेट नेता रवि शर्मा को भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ऊना, हिमाचल प्रदेश के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। इस बारे जानकारी देते हुए ट्रिपल आईटी सलोह के निदेशक प्रो. एस सेल्वा कुमार ने बताया कि रवि शर्मा को व्यवसाय परिवर्तन विशेषज्ञ और सामाजिक परिवर्तन उत्प्रेरक के रूप में मिली लोकप्रियता के मध्यनज़र उन्हें भारत के राष्ट्रपति द्वारा 25 अगस्त, 2023 से आगामी तीन सालों के लिए नियुक्त किया गया है। 

उन्होंने बताया कि वर्तमान में रवि शर्मा आईआईटी एल्यूमनी कौंसिल के प्रधान और भारतीय दूरसंचार उपकरण निर्माता संघ के अध्यक्ष हैं। इसके अतिरिक्त वह प्रमा ज्योति संस्था और उसके प्रमुख कार्यक्रम मिशन चेतना के अध्यक्ष व सुबोधानंद संस्था के ट्रस्टी भी हैं। रवि शर्मा ने भारतीय पावर और टेलीकॉम जैसे बडे़ उद्योगों में सीईओ के पद पर रहकर भी उत्कृष्ट कार्य किया है। उन्हें आईआईटी रूड़की द्वारा भी प्रतिष्ठित पूर्व छात्र पुरस्कार सहित अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में टाइम्स म्यूजिक इंडिया ने अपना पहला म्यूजिक एल्बम मूनलाइट व्हिस्परर्स लॉन्च किया जिसमें भारतीय गायकों ने उनकी रचनाओं को आवाज दे रहे हैं। रवि शर्मा ने स्वर्गीय हरिवंश राय बच्चन से प्रेरित होकर कई हिंदी कविताएँ भी लिखी हैं। इसके अलावा द ग्रेट इंडियन फिल्म एंड लिटरेचर फेस्टिवल के मुख्य संरक्षक भी हैं। रवि शर्मा अच्छाई के जीवन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के समर्थक हैं। वह अच्छाई की दुनिया बनाकर जीवन और समाज को बदलने में विश्वास रखते हैं।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version