मंडी, 29 अगस्त। हिमाचल की सुख की सरकार आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में मरीजों-महिलाओं के लिए संकटमोचक बनी है। जिलाधीश अरिंदम चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशों के अनुरूप मंडी जिले में वायु सेना की मदद से चलाए हेली ऑपरेशन के जरिए दुर्गम इलाकों में राशन, दवाएं और अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचाने के साथ ही हेली सेवा से लोगों की हेल्थकेयर आवश्यकताएं भी पूरी की जा रही हैं।
इसी कड़ी में सीएम के निर्देश पर मंगलवार को मंडी जिला प्रशासन ने बालीचौकी और थुनाग उपमंडल के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों से एक कैंसर रोगी और एक गर्भवती महिला को एयरलिफ्ट किया। कैंसर रोगी निर्मला देवी को कल्हणी से जबकि गर्भवती महिला पुष्पा देवी को खोलानाल क्षेत्र के खरेड़ी से मंडी लाया गया। निर्मला देवी को नेरचौक अस्पताल और गर्भवती महिला को जोनल अस्पताल मंडी में चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई गई।
सिस्टम पर बढ़ा भरोसा
कठिन समय में संकटमोचक बनी सुख की सरकार का आभार जताते हुए मदद पाने वाले परिवारों ने उनकी चिंता करने और तत्काल सहायता के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का तहेदिल से धन्यवाद किया है। उनका कहना है कि आपदा पीड़ित हर नागरिक के जीवन की सुरक्षा और स्वास्थ्य रक्षा के लिए हिमाचल सरकार ने जिस तत्परता से कार्य किया है, उससे हर व्यक्ति का सिस्टम पर भरोसा बढ़ा है और आपदा से उबरने का बल मिला है।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल सरकार संकट के समय में केवल तत्काल राहत ही नहीं बल्कि समग्र दृष्टिकोण से प्रत्येक नागरिक के जीवन की सुरक्षा और स्वास्थ्य रक्षा पर ध्यान दे रही है। सुख की सरकार के राहत भरे कदम संवेदनशीलता भरे स्पर्श और सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण से लोगों की सहायता और जन सेवा के प्रति समर्पण भाव से प्रेरित हैं ।
राहत की उड़ान बनी भरोसे की पहचान
वहीं, मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशों पर मंडी जिले में ‘राहत की उड़ान’ चौथे भी जारी है। मंगलवार को भी वायु सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से मंडी जिले के बालीचौकी, थुनाग और गोहर उपमंडल के दुर्गम क्षेत्रों में राशन समेत अन्य आवश्यक सामग्री और दवाइयों की खेप पहुंचाने का अभियान चला।
डीसी अरिंदम चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के स्पष्ट निर्देश हैं कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तत्परता से लोगों को मदद पहुंचाई जाए। इसे लेकर लगातार दूसरे दिन वायुसेना की मदद से जिले के दुर्गम क्षेत्रों में राशन, दवाइयां और अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचाई गई।
बता दें, भीषण बारिश, फ्लैश फ्लड और भूस्खलन के कारण के बालीचौकी, थुनाग और गोहर उपमंडल के दूरदराज क्षेत्रों में भारी तबाही हुई थी। वहां रास्ते ध्वस्त होने के कारण आवागमन में दिक्कत आई है। ऐसे में वहां हेलीकॉप्टर के माध्यम से राशन और अन्य आवश्यक सामग्री भेजने की व्यवस्था की गई है।
‘हेली ऑपरेशन’ को मॉनीटर कर रहे एसडीएम सदर मंडी ओमकांत ठाकुर ने बताया कि हेली सेवा के जरिए लोगों को करीब 28 टन राहत सामग्री पहुंचाई गई है। इसमें खाद्य सामग्री की किटें, दवाइयों के बक्से, हाइजीन किट, तिरपाल, कंबल समेत अन्य जरूरी सामग्री शामिल है। खाद्य सामग्री की प्रत्येक किट में आटा, चावल, 2 दालें, तेल, नमक, हल्दी तथा अन्य किचन मसाले हैं।
मदद पर जताई कृतज्ञता
वहीं, हेलीकॉप्टर से मदद भेजने के लिए प्रभावित क्षेत्र के लोगों ने सीएम का आभार जताया है। उन्होंने मुश्किल की घड़ी में पूरी मजबूती से साथ खड़े रहने और हर तरह से सहायता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की संवेदनशीलता और लोक हितकारी शासन व्यवस्था की प्रशंसा की।