ऊना, 29 अगस्त – मैसर्ज़ ऑरो टैक्सटाइल बद्दी द्वारा शुक्रवार 1 सितम्बर को प्रातः 11 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि साक्षात्कार में अप्रेंटिस और ऑप्रेटर के 100 पद भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन पदो ंके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं व 12वीं पास तथा आयु सीमा 18 से 26 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में चयनित अभ्यर्थी को पहले माह 10 हज़ार, दूसरे माह 10 हज़ार 200, तीसरे माह 10 हज़ार 500 तथा प्रमोशन के बाद 12 हज़ार 284 रूपये वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त छह माह का अटेंडेंस प्रोत्साहन के रूप में 750 रूपये भी दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ, मूल प्रमाण पत्र व अपना बायोडाटा की कॉपी सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01975-226063पर सम्पर्क किया जा सकता है।