मंडी, 30 अगस्त । भर्ती निदेशक कर्नल डी.एस. सामंत ने बताया कि इस बार की अग्निवीर भर्ती में एक अहम बदलाव किया गया है। अग्निवीर भर्ती में 2023 के लिए आईटीआई सर्टिफिकेट युवा भी आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी उन्होंने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आईटीआई के विद्यार्थियों को दी। तकनीकी शिक्षा निदेशालय सुन्दरनगर के क्षेत्राधिकार में आने वाले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी इस विडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े थे। तकनीकी निदेशालय में आयोजित की गयी विडियो कांफ्रेंसिंग में कर्नल डी.एस.सामंत ने आईटीआई के विद्यार्थियों को अग्निपथ स्कीम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को नौकरी के साथ-साथ देश की सेवा करने के अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती 2023 के लिए योग्यता मापदंड में बदलाव किया है। आईटीआई सर्टिफिकेट टेक्निकल ब्रांच के लिए आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती निदेशक ने नई भर्ती प्रक्रिया, आईटीआई छात्रों के लिए योग्यता, महिलाओं के लिए इसमें अवसर, अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन बारे और तकनीकी रूप योग्य उम्मीदवारों को अग्निवीर भर्ती में लाभ बारे जानकारी दी।
विडियो कांफ्रेंसिंग से आईटीआई छात्रों को अग्निवीर बनने की दी जानकारी
Read Time:1 Minute, 54 Second