0 0 lang="en-US"> नशे से दूर रहकर युवा पीढ़ी सशक्त समाज का करे निर्माण: बाली - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

नशे से दूर रहकर युवा पीढ़ी सशक्त समाज का करे निर्माण: बाली

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 24 Second


नगरोटा बगबां, 01 सितंबर। नशे से दूर रहकर युवा पीढ़ी सशक्त समाज का निर्माण सुनिश्चित कर सकती है। युवाओं को पढ़ाई के साथ साथ समाज सेवा के प्रकल्पों में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। यह उद्गार पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने शुक्रवार को नगरोटा बगबां के ओबीसी भवन में एनएसयूआई द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि नगरोटा बगबां क्षेत्र को शिक्षा का हब बनाने में विकास पुरूष जीएस बाली का अमूल्य योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि नगरोटा बगबां क्षेत्र में महाविद्यालयों से लेकर इंजीनियरिंग कालेज तक विकास पुरूष स्व जीएस बाली ने खुलवाए हैं ताकि युवाओं को शिक्षा के बेहतर अवसर मिल सकें इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी सरकारी शैक्षणिक संस्थान खुलवाए गए हैं।
आरएस बाली ने कहा कि युवाओं को बेहतर शैक्षणिक सुविधाओं के साथ साथ

Tरोजगार के अवसर भी उपलब्ध करवाए जाएंगे इस के लिए नगरोटा बगबां में विकास पुरूष जीएस बाली के जन्म दिन पर रोजगार मेला भी आयोजित किया गया है तथा भविष्य में वर्ष में दो बार रोजगार मेले आयोजित किए जाने का निर्णय भी लिया है तथा पांच वर्षों में नगरोटा बगबां क्षेत्र के पांच हजार युवाओं को रोजगार दिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस अवसर पर एनएसयूआई नगरोटा वगवां के छात्रों ने पर्यटन निगम के अध्यक्ष के समक्ष कॉलेज में एमए और एमसीसी की विभिन्न विषयों की कक्षाएं आरंभ करने की मांग भी रखी। इस दौरान आरएस बाली ने कॉलेज की आपदा प्रभावित छात्रा मुस्कान को अपनी तरफ से पंद्रह हजार रूपये की आर्थिक मदद भी प्रदान की। उल्लेखनीय है कि मुस्कान का पारिवारिक मकान आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया है जिसकी मरम्मत का कार्य चल रहा है इसी कारण से मुस्कान की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, मुस्कान की पढ़ाई बाधित न हो इसी को ध्यान में रखते हुए किराये का मकान लेेने के लिए यह 15 पंद्रह हजार की राशि आरएस बाली द्वारा दी गई है। इस कार्यक्रम में एनएसयूआई वगवां नगरोटा कॉलेज के अध्यक्ष कपिल, उपाध्यक्ष अनिकेत और एनएसयूआई के सदस्य छात्र तथा नगरोटा शहरी इकाई के उपाध्यक्ष नीरज दुसेजा तथा ब्लाक कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रताप कराड़ भी उपस्थित थे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version