0 0 lang="en-US"> नरेंद्र कुमार ने संभाला जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) ऊना का पदभार - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

नरेंद्र कुमार ने संभाला जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) ऊना का पदभार

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 11 Second

ऊना, 4 सितम्बर – महिला एवं बाल विकास विभाग ऊना में जिला कार्यक्रम अधिकारी के पद पर नरेंद्र कुमार ने पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार के माध्यम से विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना उनकी प्राथमिकता होगी ताकि सभी नीतियों और योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंच सके।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा संचालित बेटी है अनमोल योजना, शगुन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना,                     प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना तथा पोषण  आभियान का लाभ आम लोगों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग द्धारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की मानिटरिंग एवं उसका सही ढंग से संचालन के साथ ही कुपोषित बच्चों तथा गर्भवती व धात्री महिलाओं का ईलाज एवं उनके पोषण की समुचित व्यवस्था कराई जाएगी।
  जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र कुमार को वर्ष 2018-19 में पोषण अभियान में सराहनीय कार्य करने के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इससे पहले उन्होंने बाल विकास परियोजना अधिकारी से पद पर बिलासपुर  सदर, झंडुता और जिला हमीरपुर के विकासखंड  बिझड़ व भोरंज में अपनी सेवाएं दी हैं।  नरेंद्र कुमार  प्रधानमंत्री बंदना योजना के मास्टर ट्रेनर  भी रहे हैं। उन्होनें सरकार की विभिन्न नीतियों और योजनाओं का कार्यान्वयन करने का भरसक प्रयास किए है।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version