0 0 lang="en-US"> उपायुक्त ने की लाडा के तहत सावडा कुडडू प्रोजेक्ट बैठक की अध्यक्षता - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

उपायुक्त ने की लाडा के तहत सावडा कुडडू प्रोजेक्ट बैठक की अध्यक्षता

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 18 Second

शिमला 04 सितम्बर –
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां बचत भवन में जुब्बल उपमंडल के लाडा संबंधित सावडा कुडडू प्रोजेक्ट को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होंने बताया कि जुब्बल उपमंडल में 10 ग्राम पंचायतें प्रोजेक्ट प्रभावित क्षेत्र में चिन्हित की गई हैं और इन पंचायतों में लाडा के तहत विकास कार्यों के लिए धन राशि आवंटित की जा रही है। उन्होंने उपस्थित पंचायत जनप्रतिनिधियों से गहनता से विचार विमर्श किया और विकासात्मक गतिविधियों के संदर्भ में उनके संशय दूर किये।
उपायुक्त ने प्रोजेक्ट प्रभावित पंचायतों में विकासात्मक कार्यों को अमलीजामा पहनाने के लिए शेल्फ आमंत्रित किये ताकि लाडा के तहत उपलब्ध राशि का सदुपयोग संभव हो सके।
उन्होंने वर्तमान राज्य सरकार की जन कल्याण एवं समावेशी नीतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि लाडा के तहत उपलब्ध धनराशि को सभी प्रोजेक्ट प्रभावित पंचायतों में समानता से आवंटित किया जाएगा और हर वर्ग का विकास एवं कल्याण सुनिश्चित किया जाएगा।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रोटोकॉल ज्योति राणा ने बैठक का संचालन किया और उपस्थित पंचायत जनप्रतिनिधियों से सीधा संवाद स्थापित किया।
बैठक में उपमंडल दण्डाधिकारी जुब्बल राजीव सांख्यान, खण्ड विकास अधिकारी जुब्बल कर्ण सिंह, जिला परिषद सदस्य विशाल शांकटा, कुशल मुंगटा, जुब्बल उपमंडल के पंचायत जनप्रतिनिधि एवं एचपीपीसीएल के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version