0 0 lang="en-US"> ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

Spread the Message
Read Time:4 Minute, 38 Second

चंबा, 5 सितंबर

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री  अनिरुद्ध सिंह  ने विधानसभा क्षेत्र भटियात  के तहत लाहडू-चिंहा, तुनुहट्टी, नैनीखड्ड,  सहित राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154ए  के तहत  प्राकृतिक आपदा के कारण  क्षतिग्रस्त हुए  विभिन्न हिस्सों  एवं क्षेत्रों में हुए  नुकसान का निरीक्षण किया।

उन्होंने उपमंडलीय  प्रशासन को आपदा प्रभावित परिवारों की  हर संभव सहायता के निर्देश भी दिए ।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों के साथ बातचीत  के दौरान  उन्हें आश्वस्त  करते हुए  कहा कि आपदा की इस घड़ी में प्रदेश सरकार   लोगों के साथ खड़ी है ।

मुख्यमंत्री  ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में विशेष प्राथमिकता के साथ राहत एवं बचाव,  पुनर्वास व पुनर्निर्माण  कार्य  जारी है।

साथ में कैबिनेट मंत्री ने यह भी कहा कि संपूर्ण प्रदेश में प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को लेकर मुख्यमंत्री ने   विधानसभा अध्यक्ष सहित सभी मंत्रियों को हिमाचल प्रदेश के सभी ज़िलों  में प्रवास कर  आपदा से प्रभावित  विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा  करने को कहा है। जिससे  राहत एवं बचाव, पुनर्वास व पुनर्निर्माण से संबंधित कार्यों में और अधिक  तेजी   लाई जा सके ।

इस दौरान अनिरुद्ध सिंह  ने तुनुहट्टी में गौ सदन  का निरीक्षण किया।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों  को गौसदन की क्षमता को 100 से बढ़कर 150 करने को कहा।  अनिरुद्ध सिंह ने गौ सदन की  सुरक्षा दीवार  निर्माण एवं बाड़ बंदी  के लिए 10 लाख रुपए की धनराशि  को स्वीकृति प्रदान की   तथा खंड विकास अधिकारी को जल्द कार्य शुरू करने के निर्देश  दिए ।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक को गौ सदन की  गौ सेवाआयोग द्वारा पंजीकृत किए जाने को लेकर भी जल्द सभी विभागीय  औपचारिकताओं को पूरा करने को निर्देशित किया ।

इसके पश्चात अनिरुद्ध सिंह ने बनीखेत विश्राम गृह में जन समस्याओं को सुना और अधिकांश का मौके पर ही निपटारा किया ।  उन्होंने ग्राम पंचायत मलुड़ा के भवन  निर्माण को लेकर   संशोधित प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए । साथ में उन्होंने खंड विकास अधिकारी को अप्रयुक्त  धनराशि

(अन यूटिलाइज्ड फंड्स)  को अन्य विकास  कार्यों  में व्यय करने की  कार्य योजना  तैयार  करने को भी कहा ।

पूर्व मंत्री आशा कुमारी  एवं  कार्यकारी अध्यक्ष ज़िला कांग्रेस कमेटी कमल ठाकुर ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह का स्वागत करते हुए उन्हें भद्रकाली-भलेई माता की चुन्नी भेंट स्वरूप प्रदान की ।

एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज, एसडीएम भटियात पारस अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग दिवाकर पठानिया, विद्युत राजीव ठाकुर, उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण ओपी ठाकुर, जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस कमेटी सुनाभ सिंह पठानिया सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version