दिनांक 08/09/2023 को केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में बंगाणासंकुल स्तरीय बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता की बैठक काआयोजन संपन्न हुआ l बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का केंद्रीयविद्यालय हमीरपुर के प्राचार्य श्री सुनील चौहान जी ने स्वागत कियाऔर माँ सरस्वती की वंदना की गई lइस बैठक में प्राचार्य केंद्रीयविद्यालय नादौन श्री एस.डी. लखनपाल,प्राचार्य- II संधोल श्रीशारब दोर्जे,
केंद्रीय विद्यालय नलेटी से श्रीमती शशी कला प्र स्नातकोत्तरशि.जीवविज्ञान, केंद्रीय विद्यालय बंगाणा से श्री कृपाल सिंह, केंद्रीय विद्यालय सलोह से श्री सतीश कुमार एवं प्राथमिक विभागके वरिष्ठ शिक्षक और शिक्षिकाओं ने भाग लिया l बैठक में निम्नबिंदुओं पर चर्चा हुई -:
खिलौना आधारित और गतिविधि-आधारित शिक्षाशास्त्र कोशामिल करके बच्चों को पढाना.,
बच्चों को दैनिक जीवन स्थितियों से जोड़कर पढाना.,बच्चों कीघरेलू भाषाओं को औपचारिक रूप से शामिल करके एक समावेशीकक्षा वातावरण सुनिश्चित करना और समावेशी शिक्षा के माध्यमसे बच्चों को पढाया जाएँ.,कक्षा में आने तक सभी बच्चे पढने वलिखने में सक्षम हो,अर्धवार्षिक परीक्षा पर चर्चा, महत्वपूर्ण दिवसका आयोजन, ICT का कक्षा में प्रयोग एवं रिकॉड, विद्यालय स्तरपर समाचार पत्र, स्वास्थ्य संबंधी जाँच आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई l