0 0 lang="en-US"> युवा कांग्रेस हमीरपुर द्वारा एक बुथ पांच युथ कार्यक्रम का आगाज : निगम भंडारी - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

युवा कांग्रेस हमीरपुर द्वारा एक बुथ पांच युथ कार्यक्रम का आगाज : निगम भंडारी

Spread the Message
Read Time:4 Minute, 25 Second

10 सितंबर 2023 को हमीरपुर में जिला युवा कांग्रेस की बैठक संपन्न हुई I इस बैठक की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के सह प्रभारी योगेश हांडा ने की। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के राष्ट्रीय युवा कांग्रेस द्वारा नवनियुक्त संयोजक डॉ गुरमुख सिंह चहल एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेवादल सचिव ज्योति खन्ना उपस्थित रहे । इस बैठक में विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष डॉ चंदन राणा, जिला युवा कांग्रेस हमीरपुर के प्रभारी महेश ठाकुर एवं जिला युवा कांग्रेस हमीरपुर के अध्यक्ष मोंटी संधू जी भी उपस्थित रहे I इस बैठक में हमीरपुर जिले से संबंधित प्रदेश युवा कांग्रेस कार्यकारिणी के सदस्य, पांचो विधानसभाओं के अध्यक्ष अशोक संधू, अश्वनी कुमार, विकास कुमार, राकेश गौतम क्रमशः उपस्थित थे । इसके साथ-साथ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन से संबंधित छात्रों ने भी हिस्सा लिया।

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भंडारी ने इस बैठक के समापन पर पत्रकार बंधुओ को हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस एवं जिला युवा कांग्रेस हमीरपुर की तरफ से संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि यह बैठक आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर रूपरेखा को तैयार करने के संबंध में रखी गई है, जिसमें युवा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की तरफ से जो दिशा निर्देश आने वाले समय में चुनाव के मध्य नजर जारी किए जाएंगे उनकी अनुपालना एवं प्रदेश की सुक्खू सरकार द्वारा किए जा रहे कल्याणकारी एवं प्रदेश हितैषी निर्णयों को आम जनमानस तक पहुंचाने युद्ध स्तर पर काम किया जायेगा I इसी के साथ इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि युवा कांग्रेस हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली तमाम विधानसभाओं में हर एक बूथ पर पांच युथ जोड़ेगी I भंडारी ने केंद्र सरकार की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए कहा कि ऐसे तो देश के मुखिया कहते हैं कि हिमाचल उनका दूसरा घर है लेकिन आज जब पूरे हिमाचल को आपदा की इस कठिन घड़ी में केंद्र से सहायता की अपेक्षा थी, और जब इस आपदा में प्रदेश के सैकड़ो परिवारों ने अपने आशियाने खो दिए हजारों करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ तब केंद्र सरकार ने हिमाचल के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित न करते हुए हिमाचल के साथ अन्याय किया है I जिसका जवाब प्रदेश की जनता आने वाले लोकसभा चुनाव में डटकर देगी।

इस अवसर परप्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस पंकज मिन्हास, विकास लठ, सचिन ठाकुर, जिला महासचिव युवा कांग्रेस हमीरपुर रितेश कुमार, संजीव, टोनी ठाकुर, सनी, आशीष ठाकुर, मोहित, रजत, मुस्कान, पायल,पलक, सिया, विकास, कशिश, जुबीन, जतिन आदि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे I

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version