0 0 lang="en-US"> 15 सितम्बर, 2023 को नेहरू युवा केंद्र द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

15 सितम्बर, 2023 को नेहरू युवा केंद्र द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 53 Second

 

नेहरू युवा केंद्र किन्नौर के जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा ने आज यहां बताया कि 02 अक्तूबर, 2023 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर संसद भवन भारत में राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें भाग लेने के लिए जिला स्तरीय तथा राज्य स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएंगी जिसमें से चयनित हुए प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने का मौका प्राप्त होगा।
जिला युवा अधिकारी ने बताया कि इस संदर्भ में 15 सितम्बर, 2023 को जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसका विषय लाल बहादुर शास्त्री-अमृतकाल में उनके जीवन के सबक और विरासत होगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को नेहरू युवा केंद्र कार्यालय रिकांग पिओ में 14 सितम्बर, 2023 तक पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए आयु सीमा 18 से 29 वर्ष निर्धारित की गई है। प्रतिभागी की आयु 02 अक्तूबर, 2023 तक 29 वर्ष होनी चाहिए तथा यदि किसी प्रतिभागी की आयु 02 अक्तूबर, 2023 को 29 वर्ष से अधिक पाई जाती है तो उसका पंजीकरण रद्द किया जाएगा।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version