0 0 lang="en-US"> हिन्दी पखवाड़ा के उपलक्ष्य में सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की भाषण, निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं आयोजन - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

हिन्दी पखवाड़ा के उपलक्ष्य में सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की भाषण, निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं  आयोजन

Spread the Message
Read Time:4 Minute, 52 Second

कुल्लू 14 सितम्बर

भाषा एवं संस्कृति विभाग कुल्लू द्वारा  हिन्दी पखवाड़ा के उपलक्ष्य में  अटल सदन, कुल्लू के अंतरंग सभागार में जिला कुल्लू के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की भाषण, निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं  आयोजन व  कुल्लू जिले  में वर्ष भर हिन्दी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए  विभागों को राजभाषा हिन्दी सम्मान 2023,  से सम्मानित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष कुल्लू पंकज परमार ने की।
पंकज परमार ने कहा कि 14 सितम्बर 1949 को भारत की सविधान सभा द्वारा  हिन्दी को राज भाषा का दर्जा दिया गया था। इस  लिये  14 सितबंर को हर वर्ष हिंदी दिवस मनाया जाता है।उन्होंने कहा कि आज हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम हिंदी भाषा का प्रचार प्रसार करे।तथा अपने दैनिक कार्य मे हिंदी भाषा का अधिक से अधिक उपयोग करे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, कुल्लू, गृह रक्षा सातवीं वाहिनी, कुल्लू व सहकारी सभाएं, कुल्लू को हिन्दी में उत्कृष्ट कार्य करने  व हिंदी को भाषा को प्रोत्साहित करने के लिए राजभाषा हिन्दी सम्मान-2023 प्रदान किए गए । अधिकारी वर्ग में नरेन्द्र शर्मा, जिला लोक संपर्क अधिकारी, कुल्लू, कर्मचारी वर्ग में  सुनील कुमार, लिपिक, जिला नियन्त्रक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, कुल्लू, व  चेत राम, सांख्यिकीय सहायक हिंदी में उत्कृष्ट कार्य के लिए समानित किया गया। उन्होंने भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया।
हिन्दी भाषण प्रतियोगिता में आर्शिमा, कुल्लू वैली स्कूल, रामशीला  ने प्रथम, कीर्तिमा, कुल्लू वैली स्कूल, रामशीला ने द्वितीय, साक्षी ठाकुर, स्नोर वैली स्कूल, बजौरा ने तृतीय, विश्वास, रा.व.मा.पा. बाल, कुल्लू व भूमिका ठाकुर, कुल्लू कॉन्वेट स्कूल, ढालपुर ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया । निबंध लेखन प्रतयोगिता में  सुकृति निराला, स्नोर वैली पबिलक स्कूल ने प्रथम, आंचल ठाकुर, रा.व.मा.पा., पीज ने द्वितीय, शिवांगी, कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल, मौहल ने तृतीय, हर्षा, सांई स्टार स्कूल व सक्षिता शर्मा, रा.व.मा.पा., खराहल ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया । प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सुजान, कुल्लू वैली स्कूल, रामशीला ने प्रथम, प्रांशुल ठाकुर, भारत-भारती स्कूल, ढालपुर ने द्वितीय, वंशिका, भारत-भारती स्कूल, ढालपुर ने तृतीय, प्रियांशी व रूचिका, स्नोर वैली पब्लिक स्कूल ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया ।
निर्णायक मण्डल में डॉ. दयानन्द गौतम, खेम चन्द,  रूपा ठाकुर,  कैलाश चन्द,  जोगिन्दर ठाकुर मौजूद रहे ।
जिला भाषा अधिकारी  कुल्लू सुनीला ठाकुर ने मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य का स्वागत किया।उन्होंने विभाग की गतिविधियों बारे विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालय के शिक्षक, अविभावक व विद्यार्थियों सहित अन्य उपस्थित थे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version