0 0 lang="en-US"> बल्क ड्रग पार्क के निर्माण संबंधी कार्यों को लेकर निदेशक उद्योग विभाग ने समीक्षा बैठक - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

बल्क ड्रग पार्क के निर्माण संबंधी कार्यों को लेकर निदेशक उद्योग विभाग ने समीक्षा बैठक

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 1 Second

ऊना, 14 सितम्बर – उद्योग विभाग के निदेशक राकेश प्रजापति ने बल्क ड्रग पार्क से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा हेतू ऊना जिला के विभिन्न-विभागों के साथ बैठक की। बैठक में जलशक्ति विभाग, एचपीएसआईडीसी, विद्युत विभाग, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग व उद्योग विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।
इस दौरान राकेश प्रजापति ने बल्क ड्रग पार्क से सम्बन्धित विभिन्न मदों जैसे कि पानी व बिजली की आपूर्ति, सड़क निर्माण, एन्वायरंमेंट क्लीरेंस सहित अन्य मूलभुत आधार सरंचना के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यों के टेंडर व डीपीआर इत्यादि से जुडी औपचारिकताओं को शीघ्र सम्पन्न करने के निर्देश दिए ताकि जल्द से जल्द निर्माण कार्य से सम्बन्धित काम शुरू किये जा सके। उन्होंने बल्क ड्रग पार्क के कार्यान्वयन के लिए सीएफसी बाथू के भवन में स्टेट इम्पलिमेंट एजेंसी के कार्य को शीघ्र संम्पन करने हेतु सम्बन्धित अधिकरियों को निर्देश दिए।
इसके अलावा उन्होंने प्रोजैक्ट मैनेज़मेंट ( वॉयन्ट्स सोल्यूशन प्राईवेट लिमिटेड) के अधिकारियों को बल्क ड्रग पार्क से विभागों व अधिकारीयों से समन्वय स्थापित कर के प्रोजेक्ट से सम्बन्धित मास्टर प्लान को सम्पन्न करने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत उन्होंने सीएफसी बाथू में प्रस्तावित स्टेट इम्पलिमेंट एजेंसी के लिए निर्मित होने वाले कार्यालय का निरीक्षण भी किया।
बैठक मंे अतिरिक्त निदेशक उद्योग तिलक राज शर्मा, संयुक्त निदेशक उद्योग अंशुल धीमान, प्रबन्धक अखिल शर्मा, अधिशाषी अभियन्ता (एचपीएसआईडीसी) सुरिंदर कतना, सहायक अभियंता पंकज कुमार, अधिशाषी अभियन्ता पुनीत शर्मा, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी जीएस राणा, अधीक्षण अभियंता विद्युत पवन सहगल, रेंज आफिसर राहुल शर्मा, डॉ राय सिंह, सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version