राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर में दिंनाक 17-09-2023 को द्वितीय कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्यातिथि आदरणीय, डॉक्टर पुष्पिंदर वर्मा जीथे I विशेष तौर पर श्री पी सी वर्मा चेयरमैन IMC, श्री संजीव शर्मा वाईस चेयरमैन BDC, श्री अश्वनी कुमार मेम्बर IMC राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर उपस्थित हुए I सुभाष चंद शर्मा, प्रधानाचार्य, आई टी आई, हमीरपुर ने मुख्यातिथि एवं आये हुए अतिथिगणों का स्वागत किया तथा प्रधानाचार्य ने बताया कि आई टी आई में ऑनलाइन एडमिशन की जाती है और यह भी बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपु में स्पॉट एडमिशन किसी भी कार्य दिवस में 23-09-2023 तक खाली रही सीट्स में एडमिशन ले सकते हैं I जिसमें 11:30 बजे तक प्रतिदिन एडमिशन फॉर्म भरे जाते हैं इस संस्थान में कुल 172 सीटें हैं और इस वर्ष 148 सीटें ही भरी जानी हैं जिसमें से 140 सीटें भर गयी हैं केवल 08 ही सीटें शेष हैं सत्र 2022-23 में 131 प्रशिक्षणारथीयों ने आई टी आई से प्रशिक्षण प्राप्त किया है औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर के 131 प्रशिक्षणारथीयों ने परीक्षा दी थी उसमें से 128 प्रशिक्षणारथीयों ने परीक्षा पास की है 03 प्रशिक्षणारथीयों को कम्पार्टमेंट आई है सत्र 2022-24 के 23 प्रशिक्षणारथीयों ने आई टी आई परीक्षा दी थी उसमें से 22 प्रशिक्षणारथीयों ने परीक्षा पास की है 01 प्रशिक्षणारथीयों को कम्पार्टमेंट आई है राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर का रिजल्ट 97% रहा है I इसके अलवा जिनकी आय दो लाख से कम है उन्हें 1000 रूपये प्रति माह तथा 40% से अधिक दिव्यांग प्रशिक्षणारथीयों को 1500 रूपये प्रति माह कौशल विकास भत्ता भी हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा दिया जाता है Iऔद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर सत्र 2022-23 के अनुसूचित जनजाति के प्रशिक्षणारथीयों को टूल किट दी गयी है I प्रशिक्षणारथीयों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमें मुख्यता पहाडी नाटी, पंजाबी गीदा, एकल नृत्य एवं स्पीच देकर सभी मन मोह लिया I
मुख्यातिथि महोदय जी ने अगले सत्र से इलेक्ट्रीशियन एवं कंप्यूटर ओपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट दो ट्रेड्स शुरू करने के हिमाचल सरकार से अनुरोध करेंगे तथा दुसरे ब्लाक की प्रथम एवं द्वितीय फ्लोर के लिए बजट का प्रबधन करवाया जायेगा I इसी के साथ अपने ट्रेड में प्रथम रहे मनीता भार्मोरिया, अभिषेक ठाकुर, आँचल, कुसुम एवं तानिया धीमान द्वितीय स्थान पर रहे ज्योति, रोहित डोगरा, ज्योति रानी, संजना भारद्वाज एवं शालनी देवी एवं तृतीय स्थान पर रहे दीक्षा, अर्शित वर्मा, सुमन देवी, पूजा एवं कविता प्रशिक्षणारथियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया I अनुसूचित जनजाति केप्रशिक्षणारथीयों को टूल किट तथा उतीर्ण हुए सभी प्रशिक्षणारथियों को नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी वितरित किये गये I डॉक्टर पुष्पिंदर वर्मा जी ने उतीर्ण हुए एवं ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणारथियों को नशे से दूर रहने, कौशल प्राप्त करने के उपरांत स्वयं उद्यमी बनने के लिए प्रोशाहित किया ताकि आप अन्य को भी रोज़गार के अवसर प्रदान कर सकें I इसके इलावा आप कम्पनी में भी रोजगार प्राप्त कर सकते हैं I इन्ही शव्दों के साथ छात्र एवं छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दीं I