Read Time:1 Minute, 10 Second
हमीरपुर 18 सितंबर। माॅनसून सीजन के दौरान हुए भारी नुक्सान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने एवं वास्तविक स्थिति के आकलन के लिए जिला हमीरपुर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंची राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) की चार सदस्यीय टीम ने सोमवार दोपहर बाद सुजानपुर के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। टीम के सदस्यों अमित टंडन, एसके जेना, पीके दास और महिंद्रा राजाराम ने इस दौरान प्रभावित लोगों से भी बातचीत की।
इस अवसर पर एसडीएम राकेश शर्मा, तहसीलदार डाॅ. अशोक पठानिया और अन्य अधिकारियों ने एनडीएमए की टीम के सदस्यों को नुक्सान के साथ-साथ राहत एवं पुनर्वास तथा पुनर्निर्माण कार्यों के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी।