0 0 lang="en-US"> आईटीआई ऊना में विभिन्न व्यवसायों में प्रवेश हेतू स्पॉट राउंड 22 व 23 सितम्बर को - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

आईटीआई ऊना में विभिन्न व्यवसायों में प्रवेश हेतू स्पॉट राउंड 22 व 23 सितम्बर को

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 30 Second
ऊना, 21 सितम्बर – निदेशालय तकनीकी शिक्षा सुन्दरनगर से विभिन्न व्यवसायों में विभिन्न सीटों को भरने की अनुमति मिलने के उपरांत संस्थान में मैरिट आधार पर प्रवेश प्रक्रिया 22 और 23 सितम्बर को स्पाट राउंड के तहत भरी जाएंगी।  यह जानकारी देते हुए आईटीआई प्रधानाचार्य ने बताया कि कम्पयूटर ऑप्रेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट की 24 सीटें, इलैक्ट्रिशियन की 20, मकैनिक मोटर व्हीकल व डीज़ल मकैनिक की 24-24 सीटें स्पॉट राउंड में भरी जाएंगी।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी जो इन व्यवसायों में प्रवेश पाना चाहता है तो वह 22 और 23 सितम्बर को संस्थान में आकर निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन प्रातः 9 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके उपरांत प्राप्त आवेदनों की मैरिट आधार पर दोपहर 2ः30 बजे से प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि नए अभ्यार्थी पहले ऑनलाईन एडमिशन पोर्टल पर पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version