0 0 lang="en-US"> जिला स्तरीय सलाहकार एवं समन्वय समिति तथा जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

जिला स्तरीय सलाहकार एवं समन्वय समिति तथा जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन

Spread the Message
Read Time:4 Minute, 25 Second

आज जिला एवं प्रदेश के अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल बैंक द्वारा जिला उपायुक्त कार्यालय किन्नौर में वर्ष 2023-24 की वार्षिक ऋण योजना के अन्तर्गत जून  2023  तक के परिणामों तथा उपलब्धियों की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय सलाहकार एवं समन्वय समिति तथा जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता सहायक आयुक्त  संजीव कुमार भोट ने की।
उन्होनें जिले में कार्यरत सभी बैंकों द्वारा क्रियान्वित की जा रही सरकार की गरीबी उन्मूलन योजनाओं के अन्तर्गत हुई प्रगति तथा वार्षिक ऋण योजना 2023-24 के अंतर्गत जून 2023 तक के लक्ष्यों तथा उपलब्धियों की समीक्षा की। उन्होनें कहा कि उच्च शिक्षा के लिए बैंको की ऋण योजनाओ का विभिन्न शिक्षणों संस्थानों में व्यापक प्रचार प्रसार करे ताकि जरूरत मंद इसका लाभ उठा सकें। कृषि और बागवानी के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा दी जानी वाली ऋण योजनाओं को भी लोगों तक पहुचााने के निर्देश दिए।
बैठक का संचालन अग्रणी जिला प्रबंधक किन्नौर तिलक राज डोगरा करते हुए बताया कि  जिला किन्नौर के ऋण वितरण में बैंकों का वार्षिक ऋण योजना 2023 -24 ( 01-04-2023  से 30-06 -2023 तक )का लक्ष्य 476.98 करोड़ रुपये था, जिसे जून तिमाही के अंत तक बैंकों ने 177.78  करोड़ रुपये के ऋण वितरण करके 37.27ः प्रतिशत की दर से अपने लक्ष्यों की प्राप्ति की है।
जिले में वित्तीय वर्ष 2023-24 मे मार्च 2023 के अंत तक प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में बैंकों ने 30.90 प्रतिशत की दर से तथा गैर प्राथमिकता क्षेत्र में 117.68 प्रतिशत की दर से लक्ष्यों की प्राप्ति की है।
उन्होने बैंको से आशा जताई कि वे जिले के आर्थिक विकास में अपने दायित्वों को समझते हुए ज्यादा से ज्यादा ऋण प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र को देंगे व लोगों के आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाने में सहयोग करेंगे।

जिले में वित्तीय वर्ष 2023-24 मे जून 2023 के अंत तक कृषि क्षेत्र में 84.99 करोड़ रुपये, सूक्ष्म मध्यम व लघु उद्यमों में 43.39 करोड़ रुपये तथा अन्य प्राथमिक क्षेत्र में 14.58 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए है। जिले के बैंको ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत  लगातार वृद्धि दर्ज की है तथा वित्तीय वर्ष 2023 -24 मे जून 2023 के अंत तक कुल 2632 किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं। उन्होने आगे बताया कि जिला में कार्यरत सभी बैंक शाखाओ को इस आशय के निर्देश भेजे जा चुके हैं कि वे शेष बचे किसानों को भी किसान क्रेडिट कार्ड जारी करना सुनिश्चित करें। जिले में वित्तीय वर्ष 2023-24 मे जून 2023 के अंत तक अर्थात् दिनांक 30 .06 .2023 को कुल व्यवसाय 2533.43 करोड़ रुपये हो गया है।
बैठक में डीडीएम नाबार्ड विजय नेगी, मैनेजर आरबीआई शिमला राहुल जोशी, ऑनलाइन, सीनियर प्रबंधक पी0 एन0 बी0 गौरव शर्मा, तथा सभी विभागाध्यक्ष एवं प्रतिनिधि, कार्पोरेशन व विकास प्राधिकरण, बैंक अधिकारी उपस्थित थें।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version