0 0 lang="en-US"> जागरूकता शिविर में पौष्टिक आहार की दी जानकारी - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

जागरूकता शिविर में पौष्टिक आहार की दी जानकारी

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 37 Second
मंडी (धर्मपुर) 22 सितम्बर। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से प्रदेश भर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। परियोजना धर्मपुर के अंतर्गत भी पूरे सितम्बर माह में जागरुकता अभियान व शिविरों का आयोजन कर आम जन-मानस में पौष्टिक आहार तथा स्वस्थ जीवन के महत्व को उजागर किया जा रहा है।
बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मपुर कुंदन हाजिरी ने बताया कि पूरे भारत में हर वर्ष सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। शुक्रवार को इसी कड़ी में ग्राम पंचायत सकलाना में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें प्रधान ग्राम पंचायत सकलाना श्री सुरेन्द्र ठाकुर, पर्यवेक्षक वृत मढी रीता देवी, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं व महिलाओं और बच्चों ने बड़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान विशेष रुप से क्षेत्रीय स्तर पर उपलब्ध फल-सब्जियों, खाद्य पदार्थों व मोटे अनाज के उपयोग व लाभों के बारे में चर्चा की गई।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version