0 0 lang="en-US"> 24 को मंडी शहर के अधिकांश क्षेत्रों में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

24 को मंडी शहर के अधिकांश क्षेत्रों में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 57 Second

मंडी 22 सितम्बर। सहायक अभियन्ता विदयुत उप मंडल-1 ई. नरेश ठाकुर ने बताया कि 33/11 विद्युत सब-स्टेशन, समखेतर, मंडी को विद्युत सप्ताई करने वाली 33 केवी विद्युत् लाइन, जो भारी बारिश और बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हो गयी थी उसकी बहाली का कार्य 24 सितम्बर को सुबह 10ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस कारण से 33/11 केवी सब-स्टेशन समखेतर, मण्डी के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्र, सन्यारडी, टारना, परिधि गृह, जेल रोड, दो अम्ब, पैलेस, लोक निर्माण विभाग कार्यालय, डाईट, जल शक्ति कार्यालय, रवि नगर, महाजन बाजार, सुहड़ा मोहल्ला, अस्पताल रोड, संजीवन पैलेस कोलोनी, गणपति रोड, मोती बाजार, नेशनल स्ट्रीट, लोअर समखेतर, तुंगल कॉलोनी, कल्याण कार्यालय, रामनगर, मंगवाई, उप्पर सन्यारड, लोवर सन्यारड, हाउसिंग बोर्ड कोलोनी, टारना, पुल घराट, थनेहरा मोहल्ला, गोल पौड़ी, बालकरूपी, खत्री सभा, इंदिरा मार्केट, डीसी ऑफिस, चौहाटा  बाजार, भगवान मोहल्ला, पड्डल व उसके आस-पास के क्षेत्रों में 24 सितम्बर को सुबह 10ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक विद्युत् आपूर्ति वाधित रहेगी। बारिश या मौसम खराब रहने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जा सकता है। इसके लिए उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version