0 0 lang="en-US"> आयुष्मान लाभार्थी शीघ्र बनवा ले आयुष्मान कार्ड-नरेन्द्र भारद्वाज - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

आयुष्मान लाभार्थी शीघ्र बनवा ले आयुष्मान कार्ड-नरेन्द्र भारद्वाज

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 53 Second

मंडी 22 सितम्बर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेन्द्र भारद्वाज ने सभी छूटे हुए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों से अनुरोध किया है कि वह अपने आयुष्मान कार्ड स्वयं http://beneficiary.nha.gov.in पर जाकर या अपने नज़दीकी आशा वर्कर या लोक मित्र केन्द्र या कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर अपने हेल्थ कार्ड जल्द से जल्द बनवा लें। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लाभार्थी गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान एप 1.4 डाउनलोड कर ऑनलाइन स्वयं भी आवेदन कर सकते हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी  ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को 5 वर्ष पूरे होने के और आयुष्मान डिजिटल मिशन के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर 23 सितम्बर को पूरे भारत वर्ष में उत्सव मनाया जा रहा है।
सभी व्यक्तियों की बनाई जा रही यूनिक हेल्थ आइडी

सीएमओ ने बताया कि डिजिटल इंडिया के तहत सभी लोगों की यूनिक हेल्थ आईडी बन रही है। व्यक्ति विशेष अपनी आईडी स्वयं या लोक मित्र केन्द्र, कॉमन सर्विस सेंटर में आधार कार्ड व मोबाइल नम्बर लिंक कर शीघ्र बना सकते हैं। यह आईडी व्यक्ति विशेष की स्वास्थ्य संबंधी सभी जानकारी व रिकार्ड सुरक्षित रखेगी।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version