0 0 lang="en-US"> पढ़ाई के साथ-साथ जिला के विद्यार्थियों की सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में करवाएं समरूप भागीदारी सुनिश्चित – उपायुक्त किन्नौर - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

पढ़ाई के साथ-साथ जिला के विद्यार्थियों की सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में करवाएं समरूप भागीदारी सुनिश्चित – उपायुक्त किन्नौर

Spread the Message
Read Time:7 Minute, 29 Second

उपायुक्त किन्नौर तोरूल रवीश ने आज किन्नौर जिला के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय निचार में आयोजित राज्य स्तरीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सांस्कृतिक एवम साहित्य कार्यक्रम के समापन समारोह की अध्यक्षता की।
इस अवसर पर उपायुक्त तोरूल रवीश ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी समरूप भाग लेना चाहिए ताकि हर एक विद्यार्थी का हर एक क्षेत्र में विकास सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर की समृद्ध संस्कृति से रू-ब-रू होना जिला के हर एक विद्यालय के विद्यार्थियों को आवश्यक है ताकि हम अपने जिला की समृृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को वर्तमान में नौजवान पीढ़ी को प्रदान कर इसे पीढ़ी-दर-पीढ़ी संरक्षित रख सके।
तोरूल रवीश ने उपस्थित विद्यार्थियों को कहा कि वे अपने अंदर अन्य गुणों सहित सहनशीलता के विशेष गुण को विकसत करें। इसके अलावा उन्होंने विद्यार्थियों से उन्हें अपने जीवन में मूल्यों एवं प्रोद्यौगिकी का मिश्रण कर अच्छे इंसान बनने की और अग्रसर होने को कहा। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों में सभी मानवीय गुणों का होना आवश्यक है तभी वे समाज के प्रति उनके दायित्व से अवगत हो सकते हैं तथा देश व समाज के प्रति एक सशक्त व जिम्मेदार नागरिक बन सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियों को आयोजित करना इस दिशा में सरहानीय कदम है तथा समय-समय पर जिला के हर एक विद्यालय व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी तथा कहा कि वह भविष्य में भी विद्यालय के विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ हर एक क्षेत्र में निपुण करने के लिए इस प्रकार की गतिविधियां आयोजित करें।
इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में आयोजित हिंदी वाग्मिता प्रतियोगिता में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भरमौर ने प्रथम तथा निचार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी वाग्मिता प्रतियोगिता में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय निचार ने प्रथम तथा लाहौल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय निचार ने प्रथम तथा लाहौल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एकल गान प्रतियोगिता में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय ने प्रथम तथा लाहौल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार कहानी सुनाना प्रतियोगिता में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय निचार ने प्रथम तथा भरमौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आयोजित तात्कालिक प्रतियोगिता में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय निचार ने प्रथम तथा लाहौल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भरमौर ने प्रथम तथा निचार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी कविता गायन प्रतियोगिता में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भरमौर ने प्रथम तथा निचार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कविता-पाठ प्रतियोगिता में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भरमौर ने प्रथम तथा लाहौल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
आयोजित संस्कृत शलोकाचरण प्रतियोगिता में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय लाहौल ने प्रथम तथा भरमौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आयोजित स्पैल-बी प्रतियोगिता में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय निचार ने प्रथम तथा भरमौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय निचार ने प्रथम तथा लाहौल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता में लाहौल ने प्रथम तथा निचार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।


इसी प्रकार वाद्य-वादन प्रतियोगिता में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय निचार ने प्रथम तथा भरमौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगित में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय निचार ने प्रथम तथा भरमौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। समूह गान प्रतियोगिता में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय निचार ने प्रथम तथा भरमौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नाटक-कला प्रतियोगिता में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय निचार ने प्रथम तथा लाहौल ने द्वितीय स्थान व समूह-नाच प्रतियोगिता में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भरमौर ने प्रथम तथा निचार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्य गीतांजलि ने इस अवसर पर उपायुक्त को विद्यालय की स्थापना से अब तक आयोजित की गई गतिविधियों बारे अवगत करवाया।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक व विद्यार्थियों सहित अन्य उपस्थित थे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version