0 0 lang="en-US"> किन्नौर जिला में अब तक 34 हजार 449 आयुष्मान भारत हैल्थ अकाउंट बनाए जा चुके हैं - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

किन्नौर जिला में अब तक 34 हजार 449 आयुष्मान भारत हैल्थ अकाउंट बनाए जा चुके हैं

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 7 Second

मुख्य चिकित्सा अधिकारी किन्नौर डाॅ. सोनम नेगी ने आज यहां बताया कि आयुष्यमान भारत डिजिटल मिशन के तहत पूरे देश व प्रदेश सहित जिला किन्नौर में आयुष्मान भारत हैल्थ अकाउंट (आभा अकाउंट) बनाए जा रहे हैं जिसके तहत लाभार्थी अपने साथ आधार कार्ड लेकर नजदीकी हैल्थ वैलनेस सेंटर में जाकर अपना हैल्थ अकाउंट बनवा सकते हैं तथा अपने स्वास्थ्य से संबंधित सभी जानकारी हैल्थ अकाउंट से प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 34 हजार 449 हैल्थ अकाउंट बनाए जा चुके हैं। उन्होने कहा कि हैल्थ अकाउंट बनवाने के लिए आम नागरिकों को अपने हैल्थ वैलनेस सैंटर जाना होगा जहां सी.एच.ओ या डाटा एंट्री आॅपरेटर के माध्यम से यह अकाउंट बनवाए जाएंगे। इसके अलावा यह अकाउंट आशा कार्यकर्ता के माध्यम से भी बनाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस हैल्थ अकाउंट के बन जाने से लोगों को उनके स्वास्थ्य दस्तावेजों की जानकारी आॅनलाईन प्राप्त हो सकेगी तथा स्वास्थ्य दस्तावेजों के खो जाने की स्थिति में लोग डिजिटल माध्यम से अपने दस्तावेजों को प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस अकाउंट में सभी मेडिकल दस्तावेज और रिपोर्ट सुरक्षित रहेगी।
उन्होंने जिला के सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वह शीघ्र अति शीघ्र आयुष्मान भारत हैल्थ अकाउंट (आभा अकाउंट) बनाएं तथा इस योजना का लाभ उठाएं।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version