हिमाचल प्रदेश के गेयटी थियेटर में आयोजित हो रहे 9वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में आज जिला जिला प्रशासन कुल्लू की आपदा प्रबंधन पर आधारित फिल्म जुआरे प्रदर्शित हुई।
जिला कुल्लू के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण समन्वयक प्रशांत सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में जिला कुल्लू की फिल्म जुआरे का आधिकारिक तौर पर चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन में उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग के मार्गदर्शन से जिला कुल्लू को भागीदारी का गौरव प्राप्त हुआ है।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण समन्वयक प्रशांत सिंह ने बताया कि फिल्म जुआरे के माध्यम से प्राकृतिक आपदाओं पर अंकुश लगाने के लिए जागरुकता मिलेगी जो विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए महत्तवपूर्ण सिद्ध होगी।
उल्लेखनीय है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और हिमाचल प्रदेश सरकार के भाषा कला एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से हिमालयन वेलोसिटी की ओर से यह एक वार्षिक कार्यक्रम है