0 0 lang="en-US"> लोकल व्यंजनों की प्रदर्शनी से दिया सही पोषण का संदेश - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

लोकल व्यंजनों की प्रदर्शनी से दिया सही पोषण का संदेश

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 16 Second

हमीरपुर 25 सितंबर। महिला एवं बाल विकास विभाग ने सोमवार को बाल विकास परियोजना सुजानपुर की ग्राम पंचायत पनोह में पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण माह जागरुकता शिविर आयोजित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी बलबीर सिंह बिरला ने पोषण माह के अंतर्गत आयोजित की जा रही गतिविधिओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अनाथ बच्चों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना से भी लोगों को अवगत करवाया। इससे पहले सुजानपुर के बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह चैहान ने मुख्य अतिथि और शिविर में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया तथा पोषण अभियान के से संबंध में विस्तृत जानकारी दी। वंदना ठाकुर ने पौष्टिक आहार एवं खाने में आयरन, कैल्शियम, प्रोटीन युक्त आहार शामिल करने हेतु लोगों को जागरुक किया। वित्तीय विशेषज्ञ नीतू राठौर ने वित्तीय साक्षरता से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा की। जबकि, स्थानीय महिलाओं ने पारंपरिक पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाकर सही पोषण का संदेश दिया।
कार्यक्रम में स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान अनिल शामा, बीडीसी सदस्य आरती देवी, स्वास्थ्य विभाग के डाॅक्टर निशांत ठाकुर, आयुर्वेदिक चिकित्सक डाॅ. शिवानी शर्मा, सुपरवाइजर रीता और स्थानीय लोगों ने भी बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version