0 0 lang="en-US"> दिनांक 07/10/2023 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर में साक्षात्कार का आयोजन - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

दिनांक 07/10/2023 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर में साक्षात्कार का आयोजन

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 12 Second

सुजुकी मोटर्स गुजरात – हंसलपुर प्लांट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से शनिवार दिनांक 07/10/2023 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर में साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा | जानकारी देते हुए आईटीआई के प्रधानाचार्य श्री सुभाष चंद ने बताया कि आईटीआई(एस.सी.वी.टी. व् एन.सी.वी.टी) के इन ट्रेड्स (डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एंड डाई मेकर,प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, ट्रेक्टर मैकेनिक और पेंटर जनरल के 2017 से 2023 तक के पास अभ्यर्थी साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं | साक्षात्कार के लिए इच्छुक अभ्यार्थियों की आयु 18 से 24 बर्ष होनी चाहिए और अभ्यार्थी के दसवीं में न्यूनतम 40% अंक व् आईटीआई में न्यूनतम 50% अंक होना अनिवार्य है | अभ्यार्थियों को लिखित परीक्षा व् पर्सनल इंटरव्यू के तहत गुजरना होगा | कंपनी द्वारा चयनित अभ्यार्थियों को एफ़.टी.सी. स्कीम के अंतर्गत मासिक मानदेय कुल(CTC) 21500/- रूपये, कैश इन हैण्ड कुल 16500/- रूपये प्रति महीना दिया जाएगा और इस स्कीम के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थी को कंपनी की जरूरत और अभ्यार्थी की परफॉरमेंस के आधार पर कंपनी की पालिसी के अनुसार 7 महीनों के बाद कंपनी में नियमित किया जाएगा | अपरेंटिस स्कीम के अंतर्गत मासिक मानदेय (CTC) कुल 17900/- रूपये, कैश इन हैण्ड 16500/- रूपये प्रति महीना दिया जाएगा और इस स्कीम के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थी को कंपनी की जरूरत और अभ्यार्थी की परफॉरमेंस के आधार पर कंपनी की पालिसी के अनुसार 1 बर्ष के बाद कंपनी में नियमित किया जाएगा | इसके अलावा कंपनी की ओर से अन्य भत्ते व् सुविधाएँ भी प्रदान की जायेंगी | साथ ही कैंटीन की सुविधा भी उपलब्ध है | इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और उनकी 3-3 छाया प्रतियों व् 5 फोटो सहित साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं |

यह जानकारी आईटीआई हमीरपुर के प्रधानाचार्य श्री सुभाष चंद शर्मा, एचसीएम श्रीमती ज्ञानवती देवी प्लेसमेंट आफिसर व् विजय कुमार प्लेसमेंट क्लर्क आईटीआई हमीरपुर द्वारा दी गयी है |

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version