0 0 lang="en-US"> मेले और त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति को जीवित रखने में अहम भूमिका निभाते हैं-अनिरूद्ध सिंह - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

मेले और त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति को जीवित रखने में अहम भूमिका निभाते हैं-अनिरूद्ध सिंह

Spread the Message
Read Time:5 Minute, 23 Second

नाहन 27 सितम्बर-ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह ने कहा कि मेले और त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति को जीवित रखने में अहम भूमिका निभाते हैं, हम सबको इन आयोजनों में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे जहां समाज में समरसता बढ़ती है वहीं आपसी भाईचारे की भावना भी प्रगाढ़ होती है।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह आज बुधवार को राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला, सरांहा के दूसरे दिन के आयोजनों में बतौर मुख्य अतिथि भाग ले रहे थे।
अनिरूद्ध सिंह ने विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित विकासात्मक प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। उन्होंने विभिन्न विभागों की विकास प्रदर्शनियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से विभिन्न विभागों के तहत चलाये जा रहे कार्यक्रमों और योजनाओं की आम जन को जानकारी प्राप्त होती है।
उन्होंने दंगल स्थल पर पहुंचकर प्रतिभागियों का हौंसला बढ़ाया।
अनिरूद्ध सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का स्मरण करते हुए कहा कि सरांहा डिग्री कॉलेज उनकी देन है। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला ने अच्छी तरक्की की है, यहां मेहनत कश लोग रहते हैं।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि हिमाचल में आई आपदा में करीब 12 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आपदा राहत मैन्युअल में संशोधन कर राहत राशि में बढ़ौतरी की गई है। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त 4200 घरों को राहत राशि वितरित कर दी गई है तथा 1085 करोड ़रुपये डंगों के निर्माण के लिए दिए गए हैं।
अनिरूद्ध सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खु ने प्रदेश में पुराने पंचायत घरों के स्थान पर नये पंचायत घरों के निर्माण के लिए प्रति पंचायत 1.15 करोड़ रुपये की धनराशि देने का निर्णय लिया है, जिसके लिए कम से कम 10 बिश्वा भूमि उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने वासनी पंचायत में हॉल के निर्माण के लिए 25 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरांहा क्षेत्र की सभी मांगों को चरणबद्ध ढंग से पूरा करने का प्रयास किया जायेगा।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खु शीघ्र ही क्षेत्र का दौरा करके लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे।
कांग्रेस प्रदेश सचिव दयाल प्यारी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए पच्छाद की ग्रामीण सड़कों को ठीक करने के लिए धनराशि देने की मांग की। इन सड़कों को आपदा के कारण भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने वासनी पंचायत हॉल के लिए 25 लाख रुपये की मांग की।


कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद परमार, महिला सचिव राजेश्वरी शर्मा, एसडीएम एवं मेला कमेटी सदस्य सविच डा. संजीव धीमान, जिला परिषद सदस्य नीलम, पच्छाद कांग्रेस प्रभारी अजय कंवर, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष जय प्रकाश चौहान, ओबीसी जिला अध्यक्ष सत्येंद्र नेहरू, महासचिव विजय शर्मा, ओम प्रकाश, अरूण मेहता, सिरमौर सिंह, पूनम पंवर, इंदर सिंह, राजेन्द्र ठाकुर, नरेन्द्र ठाकुर व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

‘‘28 सितम्बर को प्रस्तुत होने वाले मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम’’
राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेले की तीसरी एवं आखिरी सांस्कृतिक संध्या में हास्य कलाकार प्रिंस गर्ग, कलाकार दीक्षिता बरागटा, राखी गौतम अपनी प्रस्तुतियां देंगे। सांस्कृतिक संध्या में स्टार कलाकार के रूप में पंजाबी गायक अर्शप्रीत कौर अरोड़ा दर्शकों का मनोरंजन करेंगी। इसके अलावा मशहूर सिंगर राजीव राजा भी अपनी प्रस्तुती देंगे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version