नवोदय विद्यालय समिति द्वारा संचालित विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के अंतर्गत तीन दिवसीय शिविर ( 27 सितम्बर से 29 सितम्बर) का समापन हो गया| शिविर में जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल, राजकीय वरिष्ठ कन्या माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर , एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायसन की छात्राओं ने भाग लिया |
इस शिविर के दौरान विज्ञान के प्रति उनकी रुचि बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई| शिविर के पहले दिन डॉ अंकुर(बीएएमएस), डॉ वीना (बीएएमएस) और हेल्थ काउंसलर श्रीमती सीता ने बच्चों को किशोरावस्था शिक्षा एवं स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के बारे में जानकारी दी| इस दौरान क्वेश्चन आंसर एक्टिविटी की गई |शिविर के दूसरे दिन छात्रों द्वारा प्रयोगशाला प्रयोग, मॉडल प्रदर्शनी एवं पोस्टर मेकिंग जैसी गतिविधियों की गई |शिविर के अंतिम दिन विद्यार्थियों को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान कटराईं कुल्लू घाटी के शैक्षणिक दौरे पर ले जाया गया |छात्रों को फूलों की खेती, शाकीये फसल प्रौद्योगिकी, अन्य अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों के क्षेत्र में प्रदर्शन प्राप्त हुआ |छात्राओं ने म्यूजियम एवं लैब का का दौरा किया| भारतीय कृषि अनुसंधान के रिसर्च साइंटिस्ट श्री संदीप ने विज्ञान के क्षेत्र में करियर परामर्श दिए|
इस अवसर पर विज्ञान ज्योति प्रभारी श्रीमती पूनम सेन, श्री गुरविंदर कुमार डोगरा ,श्रीमती पुष्पा शर्मा ,शिवानी सूद और श्री दीवान सिंह उपस्थित रहे|