0 0 lang="en-US"> डीआरडीए ऊना में सुरक्षित निर्माण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

डीआरडीए ऊना में सुरक्षित निर्माण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 29 Second

ऊना, 6 अक्तूबर – अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस व समर्थ 2023 के उपलक्ष्य में राज्यव्यापी आपदा जोखिम न्यूनीकरण हेतु जन जागरूकता अभियान पूरे प्रदेश में एक से 15 अक्तूबर तक संचालित किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम और गतिविधियाँ चलाई जा रही हैं। 

इसी कड़ी में एक दिवसीय सुरक्षित निर्माण पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन डीआरडीए व डीडीएमए ऊना के सहयोग से जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण ऊना के बैठक हॉल में किया गया। शिविर में जिला भर के 52 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

उपायुक्त ऊना महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि प्रशिक्षण में मुख्य रूप से पंचायती राज संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों, शैक्षणिक संस्थानों के सदस्यों ने भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर के दौरान विभिन्न आपदाओं और आपदाओं से बचने के तरीकों के बारे में चर्चा की गई जिसमें विशेष रूप से भवनों के सुरक्षित निर्माण के सम्बन्ध में प्रतिभागियों को जागरूक किया गया और उनसे यह आवाहन किया गया कि वह भविष्य में बनने वाले भवनों के सुरक्षित निर्माण के बारे में अपने-अपने क्षेत्रों में, सामुदायिक सभाओं में आम जनता को जागरूक करें ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटने ।

प्रशिक्षण शिविर में सीपीओ ऊना संजय सांख्यान, लोक निर्माण विभाग ऊना से सहायक अभियंता, अभिनन्दन, भानु ओहरी, मीनाक्षी शर्मा और कनिष्ठ अभियंता लखविंदर सिंह, अनिल कुमार ने अपने विचार सांझे किये व सुरक्षित निर्माण हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया। 

इस मौके पर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की समन्वयक सुमन चहल भी उपस्थित रही।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version