Read Time:1 Minute, 10 Second
शिमला 07 अक्टूबर – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की पूर्व अनुमति से जिला शिमला के समस्त 8 विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों की सूची प्रकाशित की गई है। उन्होंने बताया कि प्रकाशित की गई सूची में पाई गई लिपिक त्रुटियों के फलस्वरूप बदले जाने पर उनके नामकरण में संशोधन की सूचना जनसाधारण की जानकारी हेतु प्रकाशित की गई है।
उन्होंने बताया कि 62-कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के 62/94-कोट मतदान केंद्र में पूर्व में मतदान केंद्र भवन राजकीय प्राथमिक पाठशाला शैथली के नाम की अशुद्ध प्रविष्टि के कारण भवन के नामकरण में संशोधन किया गया है जिसके उपरांत राजकीय प्राथमिक पाठशाला शाठली किया गया है।